Sachin Pilot ने राहुल गांधी का फेस टीवी पर न दिखाने का केंद्र पर लगाया आरोप

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

सचिन पायलट ने राहुल गांधी का फेस टीवी पर न दिखाने का लगाया आरोप, इसे साजिश बताया
सचिन पायलट ने राहुल गांधी का फेस टीवी पर न दिखाने का लगाया आरोप, इसे साजिश बताया
social share
google news

Rahul Gandhi banswara Mangarh Visit: पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान (rajasthan news) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (sachin pilot) ने केंद्र सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है. पायलट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस भाषण का जिक्र किया जो बुधवार को उन्होंने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में दिया. इस दौरान मणिपुर मामले का जिक्र कर राहुल ने पीएम मोदी को जमकर कोसा.

बुधवार को ही बांसवाड़ा (banswara news) के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी की सभा में सचिन पायलट ने इस भाषण का जिक्र किया. पायलट ने कहा- ‘जिस मंशा से उन्होंने राहुल जी को टेलीविजन पर न दिखाने का काम किया हो. पौने घंटे के भाषण में 10-12 मिनट उन्हें दिखाया. बाकी नहीं दिखाया. यही काम केंद्र की सरकार कर रही है. इस प्रकार के साजिश पूर्ण कार्रवाई जो बार बार सरकार कर रही है. इसका जवाब देने के लिए राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी.

पायलट ने राहुल को याद दिलाई वो ‘सभा’

सचिन पायलट ने कहा- राहुल जी आपको याद होगा. बांसवाड़ा जिले में आज से ठीक 5 साल पहले जुलाई के महीने में हमने आम सभा की थी. तब प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार थी. आप यहां पर आए. वागड़ की धरती पर हम सबने मिलकर संबोधित किया. उसका परिणाम था कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी. आप फिर यहां आए हैं अगस्त के महीने में. ये लाखों की तदाद में मेरे नौजवान साथी यहां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Banswara: राहुल का चुनावी शंखनाद! राजस्थान की 25 और MP की 47 सीटों का जंक्शन मानगढ़ धाम?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इनका दिल्ली वाला मेन इंजन फेल कर दो- पायलट

सचिन पायलट ने बीजेपी के डबल इंजन के दावों का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल और कर्नाटक में इनका इंजन फेल कर दिया. अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तेलंगाना सभी चारो राज्यों में हमारी सरकार बनने जा रही हैं. 36 कौम के लोगों से नौजवान भाइयों से बोलना चाहता हूं. अब समय आ गया है कि 2024 के चुनाव में इसका मेन इंजन फेल कर दो दिल्ली वाला.

बिना नाम लिए बीजेपी पर लगाए ये आरोप

पायलट ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा- ‘वो दल जिनकी पार्टी 35-40 पुरानी है. जिनको इतिहास संस्कार के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन छल-कपट, मन-मुटाव कर, द्वेष और ईर्ष्या पैदा करके लोगों को आपस में झगड़वाकर वोट लेने का काम करते हैं. उनके जाने का समय आ चुका है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

मानगढ़ दौरे से पहले PM Modi पर बरसे राहुल गांधी, रामायण के इन पात्रों से कर दी तुलना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT