Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में नहीं चल पा रही सरकार, एक इंजन हुआ फेल

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में नहीं चल पा रही सरकार, एक इंजन हुआ फेल
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में नहीं चल पा रही सरकार, एक इंजन हुआ फेल
social share
google news

Rajasthan: अलवर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की सभी सीटों पर कोआर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर को अलवर की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने अलवर में कांग्रेस नेताओं से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बात कही. तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Leader of Opposition Tikaram Jully) ने कहा अलवर को 75 साल बाद ऐसा सम्मान मिला है. जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नेताओं में जोश का माहौल है. आगामी लोकसभा चुनाव में इसका फायदा मिलेगा.

लोकसभा चुनाव के लिए अलवर के कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र राठौर ने सभी आठ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं से उनके हर बूथ के एजेंट की सूची मांगी है. उसके बाद कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव लड़ने वाले विधानसभा में हारने वाले नेताओं को अपने बूथ एजेंट को मजबूत करना होगा. साथ ही हमें मिलकर काम करना होगा. अगले 100 दिन कांग्रेस को देने होंगे. चुनाव में लगाए गए कोऑर्डिनेटर हर दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. उनका काम चुनाव में बेहतर परिणाम देना है.

खाली पड़े पदों पर होगी नियुक्तियां

कोआर्डिनेशन के साथ खाली पड़े सभी पदों पर पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 8 में से पांच सीट कांग्रेस ने जीती हैं. इसलिए यहां कांग्रेस मजबूत है. कांग्रेस को पूरे जोश व उत्साह से चुनाव लड़ना है. पार्टी ने अलवर के नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसलिए अलवर की अहमियत भी बढ़ गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

75 साल बाद अलवर को मिली ऐसी जिम्मेदारी

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा की अलवर को 75 साल बाद ऐसी जिम्मेदारी मिली है. यह अलवर के लिए सौभाग्य की बात है. नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नेताओं में जोश का माहौल है. आगामी चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अलवर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. राजस्थान सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पार्टी की तरफ से सर्वे करवाए जा रहे हैं. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल हो चुका है. ऐसे में सरकार नहीं चल पा रही है. साथ ही कोऑर्डिनेटर लगातार अपने क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलने का काम कर रहे हैं. अलवर पहुंची नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जगह-जगह स्वागत हुआ. तो शहर में कांग्रेस की तरफ से जुलूस निकाला गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT