Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आई आरोपी की जानकारी

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आई आरोपी की जानकारी
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आई आरोपी की जानकारी
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma Threats) को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. मामले के जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने आरोपी की लोकेशन की ट्रैस कि तो सामने आया कि सीएम भजनलाल को जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी मिली है.

पुलिस ने जब गहन जांच की तो सामने आया कि सीएम को धमकी देने वाला आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत सेंट्रल जेल जयपुर में सजा काट रहा है. अब पुलिस महकमा इस पूरे मामले की जुट गया है कि यह धमकी क्यों दी गई है.

जेल सुरक्षा पर उठे सवाल

पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि सीएम को धमकी भरा कॉल करने वाला आरोपी जयपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. वहीं इस मामले के बाद जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है. सेंट्रल जेल सुरक्षा के लिहाज से सबसे मजबूत मानी जाती है, ऐसे में कैदी तक फोन कैसे पहुंचा यह भी सवाल पूछा जा रहा है. वहीं सीएम को धमकी देने के मामले में पुलिस अब आरोपी कैदी से गहन पूछताछ में जुटी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आरोपी के बारे में सामने आई जानकारी

घटना के बाद जेल प्रशासन के दो वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. धमकी भरे कॉल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मुकेश, राकेश और चेतन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी आमेर थाना इलाके में पोक्सो के मामले में जेल में बंद हुआ था. पोक्सो के आरोपी ने ही सीएम भजनलाल के नाम से धमकी भरा कॉल किया था. वहीं आरोपी पिछले 5 साल से जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने सीएम को कॉल करने के लिए एक अन्य कैदी से फोन लिया था और उसी से कॉल किया था. मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. आरोपी का इलाज मेंटल हॉस्पिटल से चल रहा है.

मुख्यमंत्री बनने के 4 दिन बाद भी बाल-बाल बचे थे सीएम

सीएम भजनलाल ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद वह अपने मथुरा जा रहे तो उस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उस दौरान सीएम बाल-बाल बचे थे. उनकी कार यूपी बॉर्डर के पास पूंछरी का लौठा के पास कच्ची नाली में फंस गई थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT