उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले Video पर बरसी Rajasthan बीजेपी, देखें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले Video पर बरसी Rajasthan बीजेपी, देखें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले Video पर बरसी Rajasthan बीजेपी, देखें
social share
google news

Rajasthan BJP lashed out on Rahul Gandhi: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री करके उनका मजाक उड़ाया. उस समय संसद परिसर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी वहीं मौजूद थे और उन्होंने ही मिमिक्री (mimicry) करने का वीडियो बनाया. जब यह वीडियो सामने आया तो राजस्थान बीजेपी के साथ ही पार्टी के नेता भी भड़क गए. उन्होंने राहुल गांधी की इस हरकत पर जमकर निशाना साधा है.

राजस्थान बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उपराष्ट्रपति का मजाक बनाने वाले टीएमसी सांसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अगर देश सोच रहा था कि विपक्षी सांसदों को क्यों निलंबित किया गया, तो कारण ये है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने माननीय उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया. जबकि राहुल गांधी ने उत्साहपूर्वक उनकी जय-जयकार की. कोई कल्पना कर सकता है कि वे सदन के प्रति कितने लापरवाह और उल्लंघनकारी रहे होंगे!”

दीया कुमारी बोलीं- राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाना बहुत ही शर्मनाक

हाल ही में राजस्थान की डिप्टी सीएम बनीं बीजेपी नेता दीया कुमारी भी इस मामले पर राहुल गांधी से नाराज दिखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “देश के उपराष्ट्रपति का उपहास उड़ाकर उनका अपमान करना व राहुल गांधी द्वारा इसका समर्थन करना, वीडियो बनाना अत्यंत ही शर्मनाक और घोर निंदनीय है. माननीय उपराष्ट्रपति जी के साथ यह दुर्व्यवहार करने वाले लोग कभी भी लोकतंत्र के हितैषी नहीं हो सकते. विपक्षी सदस्यों का यह कुकृत्य भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का एक ‘काला दिन’ है.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानें क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के सांसदों पर कार्रवाई की गई है. कई सदस्यों को सस्पेंड करने पर विपक्षी दलों के सदस्य संसद परिसर में विरोध जता रहे थे. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की. जब यह वीडियो सामने आया तो बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई. राहुल गांधी के मिमिक्री का वीडियो बनाने पर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENT

उपराष्ट्रपति बोले- कुछ तो सीमा होती होगी

सदन में उपराष्ट्रपति व राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ भी राहुल गांधी की इस हरकत से नाराज हो गए. उन्होंने कहा, “मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है. गिरावट की कोई हद नहीं है. आपके एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे. मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए. कुछ तो सीमा होती होगी. कुछ जगह तो बक्शो.”

यह भी पढ़ेंः चुनाव हारने के बाद अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को खड़गे ने दी ये जिम्मेदारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT