Leader of Opposition Rajasthan: कब होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, पूर्व मंत्री ने दिए ये संकेत

Nitesh Tiwari

ADVERTISEMENT

Leader of Opposition Rajasthan: कब होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, पूर्व मंत्री ने दिए ये संकेत
Leader of Opposition Rajasthan: कब होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, पूर्व मंत्री ने दिए ये संकेत
social share
google news

Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए. करणपुर सीट का उपचुनाव भी निपट गया. अब बारी है, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की. भजनलाल कैबिनेट में कुछ सीनियर को छोड़ दें तो मंत्रिमंडल में ज्यादातर नए चेहरों को ही जगह दी गई है, ऐसे में सदन में कांग्रेस भी अपना ऐसा नेता प्रतिपक्ष चाहती है. जो सरकार के सामने डटकर खड़ा हो सके. दावेदारों के बीच कांग्रेस के सामने असमंजस वाली स्थिति बनी हुई है. इस पद के लिए किसका चयन किया जाए स्थिति साफ नहीं कर पा रही है. फिलहाल ऐसा एक ही चेहरा दिख रहा है और वो है सचिन पायलट का.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नाम की संभावना ज्यादा बताई जा रही थी. हालांकि इन चर्चाओं पर जब लगाम लग गई जब उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि आलाकमान पायलट को ना तो प्रदेश अध्यक्ष बनाएगा और ना ही नेता प्रतिपक्ष.

अब नेता प्रतिपक्ष की रेस में कई नेता आगे बताए जा रहे हैं, इनमें शांति धारीवाल, डॉ रघु शर्मा और हरीश चौधरी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने संकेत दे दिए हैं कि एक दो दिन में नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो जाएगा. हालांकि मुरारी लाल मीणा ने खुद साफ कर दिया है कि वह इस रेस में नहीं है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT