गहलोत के खास और यूडीएच मंत्री को घर में ही झेलना पड़ा विरोध, लगे धारीवाल मुर्दाबाद के नारे, Video Viral

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Shanti Dhariwal had to face opposition: कोटा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास और सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का गढ़ कहा जाता है. जहां मंत्री विकास कार्य के दावे करते नजर आते हैं. आज उसी कोटा में धारीवाल को जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा. इतना ही नहीं, मंत्री से खफा लोगों ने धारीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिसके बाद धारीवाल समर्थक और विरोध में उतरे लोगों में तनातनी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना लाडपुरा कर्बला मदरसे की बताई जा रही है.

दरअसल, शनिवार को मंत्री शांति धारीवाल का दो जगह विरोध हुआ. दोपहर 2 बजे के करीब कोटा दक्षिण विधानसभा इलाके में पहुंचे थे. वहां बस पार्किंग का उद्घाटन करने गए थे. क्रेशर बस्ती और बड़ा बस्ती की महिलाएं बड़ी संख्या में वहां मंत्री का स्वागत करने पहुंची थी.

महिलाएं इस उम्मीद से मंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं थी कि उनकी समस्याएं धारीवाल सुनेंगे. लेकिन महिलाओं का आरोप था कि मंत्री से मिलने पहुंचे थे तो बात सुनना तो दूर की बात, हमसे मिले ही नहीं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दूसरी घटना रात 9 बजे मंत्री शांति धारीवाल के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में घूमने के दौरान हुई. जब लोगों ने धारीवाल के मुर्दाबाद के नारे तक लगा दिए. लोगों की नाराजगी यह है कि मंत्री शांति धारीवाल से कोई मिल नहीं सकता और ना ही अपनी बात कह सकता है.

नारेबाजी के बाद लोगों को बुलाया, लेकिन फिर लौट गए मंत्री
जानकारी के मुताबिक कर्बला स्थित मदरसे में यूडीएच मंत्री और उनके बेटे अमित धारीवाल हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध कर दिया. पहले लोग धारीवाल से बरकत ध्यान घोड़े वाले बाबा चौराहा और कैथूनीपोल मस्जिद के संबंध में बात करना चाह रहे थे. कुछ देर धारीवाल ने उनकी बात सुनी, लेकिन फिर यह दूर हो गए. इस दौरान पीछे खड़े लोगों ने धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का हंगामा बढ़ता देख धारीवाल अपने समर्थकों के साथ यहां से वापस निकलने लगे. तभी वापस गेट पर बातचीत के लिए इन लोगों को बुलाया. यहां भी दोनों की बात नहीं बनी और इसके बाद धारीवाल वहां से वापस लौट गए.

ADVERTISEMENT

यहां देखिए पूरा वीडियो

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election 2023: चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन, सवाईमाधोपुर में बुलाई अहम बैठक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT