राजस्थान में मॉब लिंचिंग: लकड़ी काटने आए 3 युवकों को पकड़कर पीटा, वसीम की हुई हत्या

Santosh Sharma

ADVERTISEMENT

अलवर में मॉब लिंचिंग: लकड़ी काटने आए 3 युवकों को पकड़कर पीटा, वसीम की हुई हत्या
अलवर में मॉब लिंचिंग: लकड़ी काटने आए 3 युवकों को पकड़कर पीटा, वसीम की हुई हत्या
social share
google news

Mob lynching in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) के नवगठित कोटपुतली-बहरोड़ जिले में मॉब लिंचिंग (mob lynching) का मामला सामने आया है. यहां लकड़ी काटने आए वसीम, आसिफ और अजहरुद्दीन को पकड़कर वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की. इसमें वसीम की मौत हो गई जबकि आसिफ और अजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने इस मामले में वन विभाग की गाड़ी को जब्त कर 3-4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, पूरा मामला कोटपुतली-बहरोड़ के हरसोरा थाना अंतर्गत नारोल गांव का है. गुरुवार रात को तीन युवक वसीम (27) व उसके चाचा का लड़का आसिफ (22) और अजहरुद्दीन (20) पेड़ों की कटाई करने के लिए रामपुर गांव की ओर आये थे. इस दौरान नारोल गांव में वन विभाग की टीम ने उनकी पिकअप गाड़ी का पीछा किया और आगे जेसीबी लगाकर उन्हें रोक लिया गया. फिर वन विभाग के कर्मियों और कुछ ग्रामीणों ने पिकअप में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. 

एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए सबूत

हमले के बाद कोटपूतली ले जाते समय वसीम की मौत हो गई. वहीं आसिफ और अजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये. कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रंजीता शर्मा ने भी कोटपूतली बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचकर जानकारी ली है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

घायल आसिफ ने सुनाई आपबीती

प्रत्यक्षदर्शी और घायल आसिफ ने बताया कि अलवर जिले के टपूकड़ा से वह अपने भाई वसीम और अजरुदीन के साथ लकड़ियां काटने का काम करते हैं. 2 दिन पहले 16 अगस्त को बानसूर के रामपुर गांव में एक गूलर का पेड़ का सौदा 10000 में तय किया था. 17 अगस्त को कटे हुए पेड़ को पिकअप गाड़ी में भरने गए थे लेकिन वहां फॉरेस्ट टीम की गश्त होने की सूचना मिली. इस वजह से उन्होंने लकड़ियां नहीं भरी और वापस लौट रहे थे. इसके बाद फारेस्ट की टीम ने रात में 25 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और फिर जेसीबी लगाकर नारोल गांव हरसोरा में उनको रोक लिया. जेसीबी से 4 लोग उतरे और वन विभाग की गाड़ी से सात आठ लोग उतरे जिन्होंने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया जिससे वसीम की मौत हो गई.

नीमराना एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि रात्रि को मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के द्वारा तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: नागौर पुलिस को मिली गुड्डी हत्याकांड के आरोपी की नार्को रिपोर्ट, हुआ ये बड़ा खुलासा!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT