टोंकः दबंगों ने कर डाली ऐसी हरकत, परेशान होकर विधवा महिला ने परिवार सहित कलेक्टर से मांगी इच्छामृत्यु

मनोज तिवारी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Tonk news: टोंक में एक विधवा महिला ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग की. खुद महिला ही नहीं, बल्कि उसके साथ परिजनों ने भी इच्छा मृत्यु की मांग की. कलेक्टर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले को दो दिन हो चुके हैं. अब पूरे मामले की विस्तृत जांच होगी. यह पूरा मामला विधवा महिला की जमीन पर कब्जे से जुड़ा है. जिसमें आरोप सरकारी शिक्षक सहित पांच लोगों पर है. पीड़िता ममता जांगिड़ अलीगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव की रहने वाली है.

महिला ने गांव के दबंगों पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया है और सुनवाई नहीं होने से परेशान महिला ने कलेक्टर से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग कर दी. यही नहीं, महिला का आरोप है कि थानाधिकारी भी उन दंबगों की मदद कर रहे हैं और न्याय दिलवाने की जगह समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

पीड़िता ने बताया कि उसके पति धनश्याम का निधन 28 अगस्त 2021 को एक सड़क दुर्घटना में हो गया था. पीड़िता के 3 पुत्रियां और 1 पुत्र है. उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर उनकी 8 बीघा जमीन और सम्पति को जसराम मीना, रामफूल मीणा, जयराम, हाथीराम और लल्लूराम जबरन हड़पना चाहते हैं. 3दिन पहले भी ये लोग खेत में पक कर तैयार हुई सरसों की फसल को काटकर ले गए. पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी षड‌यंत्रकर्ता सोलत पुरा निवासी जसराम मीणा है, जो बिलासपुर गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है. पीड़ित परिवार की मानें तो यह आए दिन तरह-तरह की धमकियां भी देता रहा है. जिसकी रिपोर्ट अलीगढ़ पुलिस थाने में भी दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस अधिकारी उनकी बात सुनने की बजाय दबाब डाल रहे हैं.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इसी के चलते मामले से परेशान होकर विधवा ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. महिला ने गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाए या फिर परिवार के सभी सदस्यों को इच्छामृत्यु दे दी जाए. अब इस पूरे मामले पर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस को कार्रवाही के लिए कहा गया है. कलेक्टर ने कहा कि पीड़िता को एसडीएम के यहां वाद दायर करने के लिए भी कहा गया है और साथ ही एसपी से भी पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई है. अगर इस मामले में शिक्षक जसराम मीणा की लिप्तता पायी जाती है तो इस मामले में कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पति ने मृत्यु पूर्व 8 बीघा दमीन रखी थी गिरवी

जानकारी के मुताबिक ममता के पति घनश्याम ने अपने जीवित रहते 8 बीघा जमीन रामफूल मीणा को गिरवी रखी थी. 2021में हुई घनश्याम की असामयिक मौत के बाद गिरवी रखने वाले रामफूल मीणा ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया और जमीन को अपनी बताते हुए उस पर फसल की बुवाई करना शुरू कर दी थी. अब इसी मामले को लेकर विवाद बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः हनीट्रैप में घर बैठा ASI, अब उसी महिला के खिलाफ थानेदार-कांस्टेबल ने दर्ज करवाया केस, लगाया ये आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT