RBSE 10th Board Topper: टीचर की बेटी हर्षिका ने 10वीं में रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

ADVERTISEMENT

RBSE 10th Board Topper: टीचर की बेटी हर्षिका ने 10वीं में रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट
RBSE 10th Board Topper: टीचर की बेटी हर्षिका ने 10वीं में रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट
social share
google news

RBSE 10th Board Topper Harshika Mehra Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Result) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम  93.03 रहा. जिनमें छात्रों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा. 10वीं बोर्ड परीक्षा में राजसमंद (Rajsamand) की हर्षिका मेहरा (Harshika Mehra) ने 99.67 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. बीते बुधवार को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) ने परिणाम किया. इन परिणामों में हर्षिका मेहरा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब हर्षिका मेहरा की मार्कशीट भी सामने आई है. 

99.67 प्रतिशत अंक लाने वाली हर्षिका मेहरा नाथद्वारा, राजसमंद की निवासी हैं और सनराइज एकेडमी की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम अविनाश मेहरा और माता का नाम अनिता मेहरा है. हर्षिका की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है. हर्षिका के पिता शिक्षक हैं. हर्षिका आगे प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती है. 

4 विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक

नाथद्वारा की रहने वाली हर्षिका को 4 विषयों को 100 में 100 अंक मिले हैं. हर्षिका को इंग्लिश, साइंस, गणित और संस्कृत विषय में पूरे अंक मिले हैं. इस उपलब्धि से हर्षिका ने सभी को चौंका दिया है. वहीं हर्षिका ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Board Topper: बूंदी की निधि जैन ने 10वीं में टॉप किया राजस्थान, मार्कशीट देखकर चौंक जाएंगे आप 

किस विषय में कितने नंबर आए

  • हिंदी - 99
  • इंग्लिश -100
  • संस्कृत -100
  • गणित -100
  • सामाजिक विज्ञान - 99 
  • विज्ञान - 100

यहां देखें हर्षिका की मार्कशीट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT