Rajasthan: 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, इस तारीख से लगेंगे कैंप 

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, इस तारीख से लगेंगे कैंप 
Rajasthan: 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, इस तारीख से लगेंगे कैंप 
social share
google news

Rajasthan Free Smart Phone Scheme: सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन (Free Smart Phone) उपलब्ध करवाए जाने थे. लेकिन लंबे समय से प्रदेश की महिलाएं मोबाइल पाने का इंतजार कर रही हैं. अब सरकार की ओर से स्मार्टफोन बांटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

बुधवार को शासन सचिव आनंदी द्वारा जारी किए आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिलाा मुखिया को इंटरनेट सहित स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ की घोषणा की गई थी. अब इस योजना के क्रियान्वयन के लिए इसका नाम बदलकर ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा गया है.

प्रथम चरण 10 अगस्त से होगा शुरू

राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्भियों को स्मार्टफोन और डाटा सिम बांटे जाएंगे. जिसके लिए सभी संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और विशेधाधिकारी को 10 अगस्त से शिविर लगाने दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

उदयपुर में सीएम ने कहा था- जुलाई में मिलेंगे स्मार्टफोन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप के दौरान उदयपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई थी कि 25 जुलाई से महिलाओं को स्मार्ट फोन दे दिए जाएंगे. जिसके तहत पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाने की योजना है. फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल की इंटरनेट सेवाएं भी फ्री दी जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT