Jaipur-Mumbai tarin firing: कांस्टेबल ने AKM से की 12 राउंड फायरिंग, सामने आई ये वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur-Mumbai tarin firing: कांस्टेबल ने AKM से की 17 राउंड फायरिंग, सामने आई ये वजह
Jaipur-Mumbai tarin firing: कांस्टेबल ने AKM से की 17 राउंड फायरिंग, सामने आई ये वजह
social share
google news

Jaipur-Mumbai train firing : जयपुर (jaipur news) से मुंबई सेंट्रल जाने वाली जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur superfast express train) में 31 जुलाई को तड़के बंदूक तड़तड़ाने की आवाजें आई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पता चला कि फायरिंग (firing in train) करने वाला फरार हो गया है. ट्रेन के बी-5 में दो लोगों की लाशें खून से सनी पड़ी थी. यहीं नहीं पेंट्री कार में एक और एक एस-6 में शव खून से लथपथ पड़ा था. फायरिंग में RPF के ASI समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

मामले में कांस्टेबल चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पुलिस स्टेशन लोअर परेल के आरपीएफ कार्यालय में तैनात है. आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक एस्कॉर्टिंग के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में एक वरिष्ठ अधिकारी और तीन से चार पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. एक्सप्रेस ट्रेन पर निगरानी रखने के लिए इसे ट्रेन एस्कॉर्टिंग कहा जाता है.

ये है पूरा मामला

कल यानी 30 जुलाई को आरोपी चेतन ने एक ट्रेन में सूरत रेलवे स्टेशन तक एस्कॉर्ट किया. सूरत रेलवे स्टेशन पर उसने कुछ घंटों तक आराम किया. 31 जुलाई को तड़के 2.50 बजे चेतन सूरत रेलवे स्टेशन से जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार हुए. चेतन के साथ दो अन्य कांस्टेबल और एएसआई टीकाराम भी थे जो उन सभी का नेतृत्व कर रहे थे. जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को एस्कॉर्ट करने के लिए कुल तीन कांस्टेबल और एक एएसआई थे.

ट्रेन वापी स्टेशन पर रुकने के बाद बोरिवली के लिए रवाना हुई. ट्रेन अभी पालघर रेलवे स्टेशन से गुजर ही रही थी तभी कांस्टेबल चेतन ने फायरिंग शुरू कर दी. विरार स्टेशन के बाद आरोपी ने चेन पुलिंग की. ट्रेन मीरा रोड स्टेशन पर रुकी. आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहले से ही सतर्क पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बाद में ट्रेन को बोरीवली रेलवे स्टेशन के लिए आगे ले जाया गया, जहां पास में ही सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में शवों को ले जाया गया.

AKM से की 12 राउंड फायरिंग

बताया जा रहा है कि आरोपी चेतन ने एकेएम हथियार जो AK 47 का मोडिफाइड वर्जन है उससे 12 राउंड फायरिंग की. घटना के बाद ट्रेन को स्टेशन से यार्ड के लिए रवाना कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मानसिंक अवसाद है वजह?

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आरोपी चेतन ने मानसिक रूप से परेशान करने और किसी बात से परेशान होने की शिकायत की है.
ट्रेन में मौजूद दो अन्य सिपाहियों के बयान पुलिस ले रही है. आरोपी चेतन यूपी के हाथरस का रहने वाला है. पहले उनकी पोस्टिंग गुजरात में थी. हाल ही में उनकी पोस्टिंग मुंबई में हुई थी जिसके बाद से वो परेशान बताया जा रहा था.

इनपुट: दीपेश त्रिपाठी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

Jaipur-Mumbai Train Shooting: जान गंवाने वाले 4 लोगों में से एक सवाई माधोपुर का

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT