weather: मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिलों के लिए जारी किया ये अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

राजस्थान तक

• 12:52 PM • 28 Jun 2023

rajasthan weather update of 28th june: राजस्थान (rajasthan news) में मानसून (Mansson) की दरस्तक के बाद कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. 28 जून यानी बुधवार को कोटा, झालावाड़ और बारां जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के […]

Rajasthantak
follow google news

rajasthan weather update of 28th june: राजस्थान (rajasthan news) में मानसून (Mansson) की दरस्तक के बाद कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. 28 जून यानी बुधवार को कोटा, झालावाड़ और बारां जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 29 जून यानी गुरुवार को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

ऐसे मौसम में ये करने से बचें
मौसम विभाग की मानें तो जिन इलाकों में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है वहां पेड़ की ओट में खड़े होने से बचना चाहिए. अक्सर पेड़ों पर बिजली गिरती है कई बार ओट में खड़े लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. मौसम खराब होते ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर देना चाहिए.

मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है. वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

    follow google newsfollow whatsapp