अलवर में घर की दीवार पर चलता नजर आया टाइगर का शावक, आसपास के गांवों में फैली दहशत

Santosh Sharma

• 10:00 AM • 09 Jun 2023

Tiger Movement in Alwar: अलवर के आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर टाइगर के शावक को घर की दीवार पर घूमते हुए देखा गया है. बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह नजारा कैद हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से यह शावक शहर के 2 किलोमीटर क्षेत्र में […]

अलवर में घर की दीवार पर चलता नजर आया टाइगर का शावक, आसपास के गांवों में फैली दहशत

अलवर में घर की दीवार पर चलता नजर आया टाइगर का शावक, आसपास के गांवों में फैली दहशत

follow google news

Tiger Movement in Alwar: अलवर के आबादी वाले क्षेत्र में एक बार फिर टाइगर के शावक को घर की दीवार पर घूमते हुए देखा गया है. बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह नजारा कैद हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से यह शावक शहर के 2 किलोमीटर क्षेत्र में घूम रहा है. सरिस्का प्रशासन ने उसे पकड़ने के लिए अपनी टीम लगा दी है.

यह भी पढ़ें...

मकान मालिक साक्षी मदान ने बताया कि रात को टाइगर सरिस्का की ओर से बनाई गई बाउंड्री लाइन को क्रॉस कर आ गया था जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस मामले की सूचना प्रशासन को दे दी है. टाइगर को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

करीब 4 मिनट तक घर की दीवार पर घूमता रहा टाइगर
लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह के समय बाघ दिखाई दिया. घर में कुत्ता था तो बाघ कुत्ते की तरफ देख रहा था. ऐसे में घर के लोगों ने कुत्ते को अंदर बंद किया. करीब 3 से 4 मिनट तक बाघ घर की दीवार पर ही घूमता रहा. बाद में वह जंगल की तरफ चला गया. लोगों ने यह पूरी सूचना कॉलोनी के ग्रुप पर डाली जिससे अन्य लोगों को जानकारी मिली.

बाघिन ST-19 का है शावक
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ शावक बाघिन ST-19 का शावक है. इस बाघिन के दो शावक हैं लेकिन एक की साइटिंग अधिक होती है. बाला किला के आसपास बफर जोन में एसटी 18 व एसटी 19 पहले से हैं. अब इनके दो शावक भी काफी बड़े हो गए हैं. इस कारण यहां बफर जोन के जंगल में 4-4 टाइगर हैं जो पर्यटन की दृष्टि से अच्छा है.

सरिस्का में टाइगर की संख्या हुई 28
सरिस्का DFO डीपी जागावत ने बताया कि सरिस्का में टाइगर की संख्या 28 हो गई है. इसमें 11 फीमेल टाइगर ST 7, ST 8, ST 2, ST 7, ST9, ST 10, ST12, ST17, ST14, ST19, ST 22 हैं. 7 मेल टाइगर ST15, ST20, ST21, ST18, ST23, ST24, ST25 हैं. इनमें टाइगर एसटी 29 व एसटी 30 भी नए जुड़ गए हैं जो रणथम्भौर से अलवर आए हैं. इस तरह सरिस्का में अब 14 बाघिन, 8 बाघ और 6 शावक है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: आने वाले 5 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं! आंधी-बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp