नागौर के जीरे ने एक बार फिर मारी उछाल, एक ही दिन में 6500 रुपये/क्विंटल बढ़ा भाव

राजस्थान तक

• 10:26 AM • 11 Jun 2023

Nagaur Cumin Price: प्रदेश भर में बढ़ती जीरे की मांग ने नागौर जिले के किसानों को निहाल कर दिया. नागौर जिले के मेड़ता के विशिष्ट कृषि उपज मंडी में जीरे ने जोरदार उछाल मारी और 51,500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गया. बाजार में जीरे में मांग अधिक है और मंडी में कम […]

नागौर के जीरे ने एक बार फिर मारी उछाल, 51,500 रुपये/क्विंटल जा पहुंचा

नागौर के जीरे ने एक बार फिर मारी उछाल, 51,500 रुपये/क्विंटल जा पहुंचा

follow google news

Nagaur Cumin Price: प्रदेश भर में बढ़ती जीरे की मांग ने नागौर जिले के किसानों को निहाल कर दिया. नागौर जिले के मेड़ता के विशिष्ट कृषि उपज मंडी में जीरे ने जोरदार उछाल मारी और 51,500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गया. बाजार में जीरे में मांग अधिक है और मंडी में कम पहुंच रहा है इसलिए एक बार फिर जीरे ने जमकर उछाल मारी है.

यह भी पढ़ें...

2 दिन पहले इसी मेड़ता की कृषि उपज मंडी में जीरे का भाव 45 हजार रुपये प्रति क्विंटल था. यह भाव अब बढ़कर 51500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. कुल मिलाकर बात करें तो 1 दिन में ₹6500 भावों में बढ़ोतरी होना, अपने आप में मायने रखता है. इस सीजन में जीरे के भाव आसमान छू रहे हैं जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.

व्यापारी ओमप्रकाश ने बताया कि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है. डिमांड के मुताबिक जीरा मंडी में नहीं पहुंच रहा है. हो सकता है कि भावों में और भी बढ़ोतरी हो. हालांकि भावों में गिरावट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अलवर में घर की दीवार पर चलता नजर आया टाइगर का शावक, आसपास के गांवों में फैली दहशत

    follow google newsfollow whatsapp