Monsoon Update: जयपुर, सीकर, झुंझुनू समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी, तापमान भी पहुंचा 40 के पार

राजस्थान तक

• 06:12 AM • 14 Jul 2023

Monsoon Update: राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) का प्रभाव प्रदेश में अलग-अलग दिखाई दे रहा है. कई जिलों में बूंदाबांदी है तो कहीं तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और फलौदी में गुरुवार को तापमान 40.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में तापमान 37.3 डिग्री तक […]

Monsoon Update: जयपुर, सीकर, झुंझुनू समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी, तापमान भी पहुंचा 40 के पार

Monsoon Update: जयपुर, सीकर, झुंझुनू समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी, तापमान भी पहुंचा 40 के पार

follow google news

Monsoon Update: राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) का प्रभाव प्रदेश में अलग-अलग दिखाई दे रहा है. कई जिलों में बूंदाबांदी है तो कहीं तापमान बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और फलौदी में गुरुवार को तापमान 40.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में तापमान 37.3 डिग्री तक पहुंच गया. तापमान बढ़ने से लोगों के पसीने छूट गए.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (meteorological department) ने आज जयपुर, सीकर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, अजमेर, नागौर और बीकानेर में हलकी बारिश की संभावना जताई है. इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि 14 से 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश होगी.

मौसम विभाग ने जारी किए सुझाव

मौसम विभाग ने 5 MM के दौरान अपेक्षित प्रभाव और सुझाव भी जारी किए हैं. आईएमडी ने बारिश के दौरान अपेक्षित प्रभाव के बारे मे बताया कि खुले में पड़ी कटी हुई फसल को नुकसान हो सकता है. वहीं फिसलन भरी सड़कों और कम दृश्यता के कारण यात्रा में अधिक समय लग सकता है. वहीं सुझाव देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि कटी हुई फसल को खुले में ना रखें. इसके अलावा उर्वरक और कीटानाशकों का प्रयोग न करें.

    follow google newsfollow whatsapp