Rajasthan: आज से शुरू हुआ महंगाई राहत कैंप, किन योजनाओं का मिलेगा लाभ, कौनसे डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी? देखें

राजस्थान तक

24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 24 2023 5:45 AM)

Mehngai Rahat Camp Rajasthan: राजस्थान में आज से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो गई है. सीएम गहलोत ने कैंप का शुभांरभ सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा पहुंचकर किया. सीएम ने पूजा देवी प्रजापत को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर योजना का शुभारंभ किया. कैंप के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई […]

Rajasthantak
follow google news

Mehngai Rahat Camp Rajasthan: राजस्थान में आज से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो गई है. सीएम गहलोत ने कैंप का शुभांरभ सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा पहुंचकर किया. सीएम ने पूजा देवी प्रजापत को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर योजना का शुभारंभ किया. कैंप के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित लोगों को भी मिल सके. राज्य सरकार की इन योजनाओं के लाभ में आ रही अड़चनें दूर करने के मकसद से सीएम गहलोत प्रदेशभर में आज 24 अप्रैल से राहत कैंप शुरू हो गए हैं. सीएम गहलोत इन कैंपों की घोषणा के बाद से ही काफी गंभीरतापूर्वक हर मंच पर लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

सीएम गहलोत की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, और प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन हो रहा है. इन कैंपों में 30 विभागों से जुड़े कार्यों को हाथोंहाथ निपटारा किया जाएगा. प्रदेशभर में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा. हर जिला-पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे.

राहत कैंप में इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

1. गैस सिलेंडर योजना
2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू 100 व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह
3. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
4. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
5. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रुपए प्रति माह
7. पालनहार योजना में बढ़ी हुई राशि
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए
10. कामधेनु पशु बीमा योजना (एक परिवार में 2 गायों का 40 हजार रुपए का बीमा)

योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज

महंगाई राहत कैंप की शुरूआत आज 24 अप्रैल से हो गई है. और यह कैंप 30 जून 2023 तक चलेंगे. सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक इनमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जाएगा. कैंप में अलग-अलग योजनाओं के लिए योजनावार दस्तावेज आवश्यक होंगे.

मंहगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ इन कैंप में दिया जाएगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी गई है. अगर आप कैंप में जा रहे हैंं तो ये जरूरी दस्तावेज लेकर जाना ना भूले.

ऐसे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मंहगाई राहत कैंप में सरकारी की योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ एवं ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ का भी आयोजन होगा. इसके लिए हर कैंप में दो काउंटर होंगे. पहले काउंटर पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन होगा और दूसरे काउंटर पर राहत कैम्प में सम्मिलित योजनाओं के लाभ वितरण के मदद की जाएगी. कैंप के अंदर ही रजिस्ट्रेशन होगा. इसके लिए जरूरी दस्तावेज के रूप में आधार एवं जनाधार रहेगा.

पात्र लाभार्थियों को कैलेंडर में दी गई तारीख से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. आप  https://mrc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि अपने आसपास के इलाके में कैम्प कहां लगा है.

    follow google newsfollow whatsapp