पेड़ के नीचे झोपड़ी में बैठे थे 4 भाई, तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली तो मच गई चीख पुकार

Umesh Mishra

17 May 2023 (अपडेटेड: May 17 2023 3:15 PM)

Rajasthan Weather News: धौलपुर में बसेड़ी उपखंड के सांदपुरा गांव में बुधवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके तीन भाई घायल हो गए. घटना के दौरान चारों भाई घर के सामने बनी झोपड़ी में पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Weather News: धौलपुर में बसेड़ी उपखंड के सांदपुरा गांव में बुधवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके तीन भाई घायल हो गए. घटना के दौरान चारों भाई घर के सामने बनी झोपड़ी में पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. वहीं कंचनपुर थाना इलाके के फूंसपुरा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की भी मौके पर मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें...

धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के सांदपुरा गांव में बारिश के दौरान 4 भाई घर के सामने बनी झोपड़ी में पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. तभी तेज गर्जना के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें 20 वर्षीय अंकुश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में उसके 3 अन्य भाई रोहित, राहुल और मोहित घायल हो गए.

घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर लेवडापुरा चौकी प्रभारी शिवगणेश पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सैपऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. गौरतलब है कि मृतक अंकुश जयपुर में रहकर बीएससी नर्सिंग कर रहा था और मंगलवार को अपने गांव आया था.

कंचनपुर थाना इलाके में भी हुई एक युवक की मौत
वही कंचनपुर थाना इलाके के फूंसपुरा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की भी मौके पर मौत हो गई. वह शौच के लिए गया हुआ था और लौटते समय बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने उसकी जान ले ली. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो कोहराम मच गया. घटना के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके इसके लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Weather: धौलपुर में बिजली गिरने से 2 की मौत, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

    follow google newsfollow whatsapp