‘बेचारा पायलट आरोप लगाकर मर गया, गहलोत कहते हैं कार्रवाई नहीं करूंगा, वसुंधरा राजे बहन हैं’- केजरीवाल

राजस्थान तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 18 2023 12:09 PM)

Kejriwal Rally in Rajasthan: श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर रैली को बाधित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां स्टेडियम के चारो तरफ हॉर्डिंग लगा रखे हैं. ये लोग 5 साल अगर काम कर लेते तो ऐसी […]

Rajasthantak
follow google news

Kejriwal Rally in Rajasthan: श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर रैली को बाधित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां स्टेडियम के चारो तरफ हॉर्डिंग लगा रखे हैं. ये लोग 5 साल अगर काम कर लेते तो ऐसी नीच हरकत नहीं करनी पड़ती. मुझे किसी ने बताया कि ये तो पहली बार ऐसी जनसभा हो रही है. हमारे आने से पहले यहां लोग आ गए और कुर्सियां फेंक रहे थे. 5 साल काम कर लेते तो ये करने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप राजस्थान के लोगों के दिलों में बसते तो ये जरूरत नहीं होती.

यह भी पढ़ें...

केजरीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि आज रोज एक झुनझुना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को मारकाट करना और भ्रष्टाचार करना नहीं आता. हमें काम करना आता है. हमनें इतना काम किया कि देश के कोने-कोने में लोग काम की बात करते हैं.

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें वोट देकर देखिए आप लोग इन्हें (बीजेपी-कांग्रेस) को भूल जाएंगे. पंजाब में हमारी सरकार बने सवा साल ही हुए है. अभी से चर्चाएं होने लगी हैं. 50 साल राजस्थान में कांग्रेस और 18 साल बीजेपी ने राज किया. दोनों पार्टियों ने मिलकर राजस्थान को चूस लिया. आज मैं नए राजस्थान का सपना लेकर आया हूं. 8 करोड़ राजस्थानियों के साथ एक नया राजस्थान बनाएंगे.

दिल्ली सीएम ने कहा कि मुझे पॉलिटिक्स करने नहीं आती. मैं आपके घर की बात करूंगा, आपके बच्चों की बात करूंगा. मुझे वोट दो मैं आपके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम करके दूंगा. ऐसा कभी बीजेपी और कांग्रेस ने नहीं कहा होगा. पहली बार इस देश में ऐसी पार्टी आई है और हमने करके दिखाया.

राजस्थान में 18 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड, लेकिन आंकड़ा 50 लाख
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में 18.50 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड है. मेरा अनुमान कहता है कि यहां 50 लाख बेरोजगार है. मैं दिल्ली में 12 लाख बच्चों को नौकरी देकर आया हूं. पंजाब में भगवंत मान में एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरी दे दी और 3 लाख नौकरियों का इंतजाम कर रहा हूं.

चिरंजीवी योजना पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि यहां गहलोत ने लोगों का स्वास्थ्य बीमा किया हैं, लेकिन बीमा किस काम का है? दिल्ली में हमने इंश्योरेंस का झुनझुना नहीं दिया. पूरे दिल्ली में इलाज मुफ्त है. मुझे वोट दो, गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दूंगा. दिल्ली में करके आ रहा हूं, पंजाब में करवा रहा हूं. राजस्थान में तो सरकार भी नहीं बनी, हमने तो काम भी शुरू कर दिया. भगवंत मान ऐलान करके गए है कि 600 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया है, जिससे श्रीगंगानगर में साफ पानी आना शुरू हो जाएगा.

दोनों पार्टियां मिलकर करती है पेपर लीक और भ्रष्टाचार
केजरीवाल ने कहा कि पेपर लीक भी दोनों पार्टियां मिलकर करती है. दोनों पार्टियां राजस्थान में भ्रष्टाचार करती है. तंज कसते हुए कहा कि वो बेचारा सचिन पायलट आरोप लगाकर मर गया, लेकिन गहलोत कहते हैं कि मैं वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगा, वो मेरी बहन लगती हैं. केजरीवाल ने कहा कि आपको बहन-भाई के रिश्ते की राजनीति करनी है तो इनको वोट दे देना. आपको देशभक्ति की राजनीति करनी है तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना. दिल्ली में 8 साल और पंजाब में 1.5 साल हो गया. एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. राजस्थान में पेपर लीक नहीं होते, बल्कि पेपर बेचे जाते हैं.

इन लोगों ने सिसोदिया को भी नहीं छोड़ा
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि जब दिल्ली में गरीबों के बच्चे वकीलों और डॉक्टर बनने लगे तो इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को नहीं छोड़ा. वह सुबह उठकर 6 बजे स्कूलों का दौरा करता है. मैं पूछना चाहता हूं कि कौन भ्रष्ट आदमी सुबह उठकर स्कूलों के दौरे करता है. ये चाहे तो मुझे भी जेल में भेज दे. हम भगत सिंह और अंबेडकर के चेले हैं. ये क्रांति रूकने वाली नहीं है. मैं पढ़ा-लिखा हूं, ये अनपढ़ हैं. इसलिए मुझसे चिढ़ते हैं. 10 साल में देश को नंबर-1 कर सकते हैं. मेरे पास प्लान है.

    follow google newsfollow whatsapp