बाड़मेर: भाभी को बचाने के लिए टांके में कूद गया देवर, बाहर नहीं निकल पाया, दोनों की डूबने से मौत

Dinesh Bohra

• 06:12 AM • 23 Jun 2023

Barmer: बाड़मेर में पानी में गिरने से देवर-भाभी की मौत का मामला सामने आया है. पैर फिसलने से टांके में गिरी भाभी को बचाने के लिए देवर भी टांके में गिर गया. लेकिन पानी से भरे टांके में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके के बामनोर गांव […]

बाड़मेर: भाभी को बचाने के लिए टांके में कूद गया देवर, बाहर नहीं निकल पाया, दोनों की डूबने से मौत

बाड़मेर: भाभी को बचाने के लिए टांके में कूद गया देवर, बाहर नहीं निकल पाया, दोनों की डूबने से मौत

follow google news

Barmer: बाड़मेर में पानी में गिरने से देवर-भाभी की मौत का मामला सामने आया है. पैर फिसलने से टांके में गिरी भाभी को बचाने के लिए देवर भी टांके में गिर गया. लेकिन पानी से भरे टांके में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके के बामनोर गांव की है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के बामणोर गांव निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी नेनुराम खेत में बने टांके से पानी निकाल रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह टांके में गिर गई. भाभी को डूबता देख 15 साल का देवर नरेश भी चिल्लाते हुए भाभी को बचाने के टांके में कूद गया. दोनों डूबते हुए चिल्लाने लगे.

आसपास के लोगों ने बाहर निकाला

जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को टांके से बाहर निकालने का प्रयास किया. जब दोनों को टांके से बाहर निकाला गया. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर धनाऊ पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है.

सरकारी टांके में भरा था ज्यादा पानी

धनाऊ थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया भाभी-देवर की टांके में डूबने से मौत हो गई. सरकारी टांके में अत्यधिक पानी भरा था. शव निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp