Rajasthan: राहुल गांधी ने बताया भारत माता कौन हैं, मोदी मंच से भारत माता बोलकर फिर क्या करते हैं

राजस्थान तक

• 10:10 AM • 19 Nov 2023

Rahul Gandhi Rajasthan Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए पूरी तरह प्रचार में जुटे हुए हैं. रविवार को उन्होंने बूंदी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सब भारत माता की जय लगाते हैं. मैं भी लगाता हूं […]

Rajasthan: राहुल गांधी ने बताया भारत माता कौन हैं, मोदी मंच से भारत माता बोलकर फिर क्या करते हैं

Rajasthan: राहुल गांधी ने बताया भारत माता कौन हैं, मोदी मंच से भारत माता बोलकर फिर क्या करते हैं

follow google news

Rahul Gandhi Rajasthan Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए पूरी तरह प्रचार में जुटे हुए हैं. रविवार को उन्होंने बूंदी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सब भारत माता की जय लगाते हैं. मैं भी लगाता हूं ,आप भी लगाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) भी लगाते हैं लेकिन भारत माता हैं कौन? राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता आप हो, किसान हैं मजदूर हैं.

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी आते हैं और कहते हैं कि भारत माता की जय और दूसरी तरफ अडानी का काम करते हैं. मैं तो कहता हूं कि कास्ट सेंसेज करा दीजिए. भारत माता की जय तब शुरू होगी.”

‘भारत माता की जय करनी है तो कांग्रेस को समर्थन दें’

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि बीजेपी की सरकार आई तो ये फ्री का इलाज बंद हो जाएगा और अडानी का काम शुरू हो जाएगा. फिर फ्री में इलाज, ओपीएस, 500 में गैस सिलेंडर भूल जाइए. अगर भारत माता की जय करनी है तो कांग्रेस का समर्थन कीजिए.

राहुल बोले- अमित शाह से पूछो कि आपका बेटा कहां पढ़ा?

राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह से पूछो कि आपका बेटा कहां पढ़ा? हिंदी मीडियम या इंगलिश मीडियम. मैं ये नहीं कहता कि हिंदी मत पढ़ो. यूपी जाओ हिंदी में बात करो. लेकिन बाहर से टूरिस्ट आता है आप उससे हिंदी में बात करोगे क्या? ये चाहते हैं कि किसान का बेटा काल सेंटर में काम न कर जाए. मजदूर का बेटा कंपनी न खोल दे. इसलिए हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल का जाल बिछा दिया. अब किसान का बेटा भी सपना देखे कि मैं पायलट बनना चाहता हूं.”

बूंदी में इन प्रत्याशियों के समर्थन में राहुल ने की रैली

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के दिग्गज नेता बूंदी में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. रविवार को बूंदी की तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों बूंदी विधानसभा से हरिमोहन शर्मा, हिंडोली से अशोक चांदना और केशव राय पाटन से सीएल प्रेमी के समर्थन में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय का मतलब समझाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले फलोदी के सट्टा बाजार में BJP के भाव गिरे, टेंशन में आई कांग्रेस?

    follow google newsfollow whatsapp