क्या सोनाराम चौधरी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अपनी दावेदारी को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान

Dinesh Bohra

• 04:22 PM • 07 Jan 2024

Sonaram Choudhary: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्या सोनाराम चौधरी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अपनी दावेदारी को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान

क्या सोनाराम चौधरी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अपनी दावेदारी को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान

follow google news

Sonaram Choudhary: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में वह राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. बीजेपी के केके विश्नोई ने कर्नल सोनाराम चौधरी को करीब 15 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. केके विश्नोई वर्तमान में भजनलाल (Bhajanlal Sharma) सरकार में राज्य मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें...

कर्नल सोनाराम चौधरी ने ‘राजस्थान तक’ से बातचीत में कहा है कि 25 साल सेना में रहकर देश की सेवा की और इसके बाद राजनीति में आया. मेरा मन यही था कि किसानों की सेवा कैसे की जाए. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कर्नल सोनाराम ने कहा कि लोकसभा का चुनाव लड़ना तो चाहता हूं. लेकिन, सब पार्टी के हाथ में है. यदि पार्टी मुझे मौका देगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा.

4 बार सांसद और एक बार रह चुके हैं विधायक

दरसअल, कर्नल सोनाराम चौधरी 4 बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. अब एक बार फिर कर्नल सोनाराम चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ने का मानस बना चुके हैं. पहले कांग्रेस, फिर 10 साल बीजेपी में रहने के बाद 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल सोनाराम चौधरी ने फिर बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस में घर वापसी कर ली थी. उन्होंने बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गए.

सोनाराम बोले- राममंदिर पर ना हो राजनीति

मीडिया से बातचीत में कर्नल सोनाराम ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी राममंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है, ये ठीक नहीं है. अयोध्या में राममंदिर के अलावा कई देवी देवताओं के मंदिर हैं और ये लोगों की आस्था का विषय है. किसी पार्टी का इस पर राजनीति करना या आस्था के नाम पर धुर्वीकरण करना ठीक नहीं है. कोई पार्टी बड़ी नहीं, देश सबसे बड़ा है.

पूर्व विधायक के वायरल वीडियो को लेकर साधी चुप्पी

कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के वीडियो वायरल होने के संबंध में कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि यह जांच का विषय है, पुलिस इसकी जांच करेगी. कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैं पूर्व विधायक से भलीभांति परिचित हूं. नगर पालिका का अध्यक्ष रहने के दौरान पूर्व विधायक ने कोई काम ठीक से नहीं किया. दो दिन से जो मामला चल रहा है ये उनका व्यक्तिगत मामला है. इसके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारने की बताई वजह

कर्नल सोनाराम चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की क्यों हार हुई? उन्होंने बताया कि कांग्रेस में जो एमएलए चाहेगा, वही होगा. यह चल रहा था. इसलिए कोई भी काम हो एमएलए के भरोसे छोड़ दिया गया. इसी वजह से कांग्रेस को राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पूर्व विधायक के कथित दो अश्लील वीडियो वायरल? अब कांग्रेस पार्टी ने उठाया कदम

    follow google newsfollow whatsapp