सीएम अशोक गहलोत क्यों नहीं बने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह ने खोला राज!

राजस्थान तक

• 08:36 AM • 30 Mar 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए सीपी जोशी को पार्टी की कमान भी सौंप दी गई हैं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि इस साल के चुनाव में पार्टी बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी. एक निजी चैनल से बातचीत […]

केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल आएंगे राजस्थान, ये रहेगा उनका पूरा शेड्यूल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल आएंगे राजस्थान, ये रहेगा उनका पूरा शेड्यूल

follow google news

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए सीपी जोशी को पार्टी की कमान भी सौंप दी गई हैं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि इस साल के चुनाव में पार्टी बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बदलाव होगा और भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तंज कसे.

यह भी पढ़ें...

राज्य में पार्टी के फेस को लेकर कहा कि राजस्थान में चेहरे को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. लेकिन अशोक गहलोत ने जिस तरह से सरकार चलाई है, उससे निश्चित है कि राजस्थान की जनता बदलाव चाहती हैं. शायद इसलिए ही आलाकमान उनको अध्यक्ष बनाकर रास्ता साफ करना चाहती थी. लेकिन वो नहीं निकले, ये उनकी इंटरनल प्रॉब्लम थी.

शाह ने दावा किया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उलटफेर होने जा रहा है. इन दोनों राज्यों में जनता में वर्तमान प्रदेश सरकार को लेकर जबरदस्त रोष है. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम सबसे बड़े बहुमत से जीतेंगे.

Exclusive Interview: चुनाव से पहले बदला जाएगा सीएम का चेहरा! सचिन पायलट ने दिया ये जवाब, जानें

    follow google newsfollow whatsapp