किरोड़ीलाल मीणा को CM बनाने की उठने लगी मांग, आदिवासी समाज ने बताई इसके पीछे की वजह

Sandeep Mina

• 12:15 PM • 04 Dec 2023

Who Will Be CM of Rajasthan: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है.

आदिवासियों ने की किरोड़ीलाल मीणा को CM बनाने की मांग, बताई ये खास वजह

आदिवासियों ने की किरोड़ीलाल मीणा को CM बनाने की मांग, बताई ये खास वजह

follow google news

Who Will Be CM of Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Result 2023) के रण में बीजेपी ने बाजी मार ली है. अब बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर माथा-पच्ची शुरू हो गई है. इसके लिए बीजेपी के दिग्गज नेता अपने जोड़तोड़ बैठाने में लगे हुए हैं. सीएम चेहरे के लिए भी कई नाम सामने आ चुके हैं. इस बीच सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दौसा में उठने लगी है.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान तक ने आदिवासी क्षेत्र दौसा में मीणा समाज से सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछे तो लोगों ने कहा, “आदिवासी समाज का कोई मुख्यमंत्री अभी तक नहीं बना है. किरोड़ी लाल मीणा सीएम के प्रबल दावेदार हैं. क्योंकि उन्होंने अकेले के दम पर विपक्ष की भूमिका निभाई है. जिन लोगों के नाम सीएम फेस के रूप में सामने आ रहे हैं उन्होंने 5 साल में एक भी मुद्दे के लिए संघर्ष नहीं किया. इसलिए हम चाहते हैं कि किरोड़ीलाल मीणा को ही सीएम बनाया जाए.”

आदिवासी युवाओं ने भी PM मोदी से की ये मांग

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दौसा में युवाओं का कहना है कि किरोड़ी मीणा ने हर मुद्दे को लेकर संघर्ष किया है. चाहे युवाओं का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, पेपर लीक का मुद्दा हो या फिर किसानों का मुद्दा. किरोड़ी लाल मीणा हमेशा ही संघर्ष करते नजर आए हैं. अब हमें नरेंद्र मोदी से यही गिफ्ट चाहिए कि किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए. क्योंकि पूर्वी राजस्थान का अहम मुद्दा पानी का है और किरोड़ीलाल मीणा ही पूर्वी राजस्थान को पानी पिलाने का दम रखते हैं. इसलिए पूरे आदिवासी समाज की तरफ से हम पीएम मोदी से यही मांग करते हैं कि वह किरोड़ीलाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाएं.

    follow google newsfollow whatsapp