Rajasthan: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे जयपुर, गहलोत-पायलट समेत कई नेताओं के साथ करेंगे बैठक

राजस्थान तक

11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 3:18 AM)

Rajasthan Congress Political Affair Committee :राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है. बीते दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Rajasthan Political Affairs Committee) की घोषणा की थी. आज इसी कमेटी की बैठक भी होने […]

Rajasthan: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे जयपुर, गहलोत-पायलट समेत कई नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Rajasthan: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे जयपुर, गहलोत-पायलट समेत कई नेताओं के साथ करेंगे बैठक

follow google news

Rajasthan Congress Political Affair Committee :राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है. बीते दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Rajasthan Political Affairs Committee) की घोषणा की थी. आज इसी कमेटी की बैठक भी होने जा रही है. जिसके लिए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) गुरुवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का अध्यक्ष प्रभारी सुखजिदंर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) को बनाया गया है. इस कमेटी में कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया है. जिसमें सीएम गहलोत, भंवर जितेंद्र, पायलट, डोटासरा समेत कई प्रमुख नेताओं का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें...

आज सुबह 10 बजे होने जा रही यह बैठक प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में होगी. जिसमें महासचिव केसी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और चुनाव हेतु नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री द्वारा ली जाएगी.

प्रमुख नेता होंगे बैठक में शामिल

इस मीटिंग को लेकर पीसीसी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त, 2023 को प्रात: 10 बजे राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित होगी. प्रात: 11 बजे पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षकगण तथा कमेटी के सदस्य भाग लेंगे.

इन नेताओं को मिली है जगह

राजस्थान पीसीसी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, सीपी जोशी, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम विश्नोई, नीरज डांगी, रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली खान, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और ललित तुनवाल का नाम शामिल है.

25 सितंबर की घटना में शामिल नेताओं को नहीं मिली जगह

आपको बता दें इस कमेटी में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन 25 सिंतबर की घटना में शामिल नेताओं को शामिल नहीं किया गया है. इस लिस्ट में महेश जोशी, शांति धारीवाल और धमेंद्र राठौर का जगह नहीं दी गई है.

यह भी पढ़े.:पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन, डोटासरा, पायलट के कंधो पर कमान, चुनाव में निभाएंगे बड़ी भूमिका!

    follow google newsfollow whatsapp