MLA प्रियंका चौधरी को कॉलेज फंक्शन में नहीं बुलाने पर मचा बवाल! हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

Dinesh Bohra

• 03:35 AM • 05 Feb 2024

MLA Priyanka Chaudhary not invited to college function: विधायक प्रियंका चौधरी को कॉलेज फंक्शन में नहीं बुलाने पर छात्रों ने बवाल काट दिया.

MLA प्रियंका चौधरी को कॉलेज फंक्शन में नहीं बुलाने पर मचा बवाल! हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

MLA प्रियंका चौधरी को कॉलेज फंक्शन में नहीं बुलाने पर मचा बवाल! हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले

follow google news

MLA Priyanka Chaudhary not invited to college function: राजस्थान के बाड़मेर में पीजी कॉलेज के एनुअल फंक्शन में रविवार को बवाल मच गया. इसकी वजह ये थी कि भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) सरकार में राज्य मंत्री केके विश्नोई और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल को फंक्शन में बतौर अतिथि बुलाया गया. लेकिन, बाड़मेर की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी (MLA Priyanka Choudhary) को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. इसी बात से प्रियंका चौधरी के समर्थक छात्र आग बबूला हो गए और कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

यह भी पढ़ें...

करीब 2 घंटे तक समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने और पुलिस से उलझने को आतुर हो गए. चौहटन विधायक आदूराम के पहुंचने के दौरान भी स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया. पुलिस सुरक्षा में विधायक को कॉलेज में प्रवेश करवाया गया. आखिरकार जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया. इसके जवाब में गुस्साए छात्रों और समर्थकों ने भी पथराव शुरू कर दिया. फिर भारी पुलिस बल ने कॉलेज की मुख्य सड़क पर दौड़ते हुए आंसू गैस के गोले भी दागे और जैसे-तैसे कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से खदेड़ दिया.

एक स्टूडेंट घायल, पुलिसकर्मी को भी आई चोट

पुलिस और प्रियंका चौधरी के समर्थकों के बीच हुई इस जंग में कॉलेज के एक स्टूडेंट के सिर पर चोट आई तो दूसरी तरफ पत्थर लगने से एक पुलिसकर्मी की कोहनी चोटिल हो गई. साथ ही 2-3 गाड़ियों के शीशे भी टूटे. घायल स्टूडेंट को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

‘प्रिंसिपल ने कॉलेज को बनाया राजनीतिक अखाड़ा’

आक्रोशित कॉलेज के स्टूडेंट्स का आरोप है कि बाड़मेर पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल उम्मेद सिंह ने कॉलेज को राजनीतिक अखाड़ा बना रखा है. जिसे चाहते हैं उसे कार्यक्रम में बुलाते हैं. राज्य मंत्री के.के. विश्नोई और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल को बुलाया गया. लेकिन, स्थानीय निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी और एनएसयूआई के पदाधिकारी को इस एनुअल फंक्शन में नहीं बुलाया गया. इसी बात को लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश है. साथ ही केयर्न वेदांता के एक अधिकारी को एनुअल फंक्शन में सिर्फ इसलिए बुलाया गया क्योंकि वे कॉलेज के विकास में लाखों रुपए सहयोग करते हैं. लेकिन, उनके द्वारा दिए गए पैसे कहां और कैसे खर्च होते हैं ? इसका आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है.

दूसरे रास्ते से राज्यमंत्री और विधायक को भेजा गया

पूरे घटनाक्रम के बाद भी देर शाम जब तक कॉलेज में एनुअल फंक्शन चलता रहा. तब तक प्रियंका चौधरी के समर्थक छात्र प्रदर्शन करते रहे. जब एनुअल फंक्शन संपन्न हुआ तो पुलिस सुरक्षा में राज्य मंत्री के. के. विश्नोई, विधायक आदूराम मेघवाल को दूसरे रास्ते से सुरक्षा के साथ कॉलेज से भेजा गया.

यह भी पढ़ें: डोटासरा ने बताया अचानक CM कैसे बन गए भजनलाल, बोले- 1 घंटे पहले तो भोजन-पानी की व्यवस्था देख रहे थे

    follow google newsfollow whatsapp