राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शिक्षा मंत्री ने 34 साल बाद पहनी माला, अब मथुरा को लेकर लिया ये संकल्प

चेतन गुर्जर

• 05:47 AM • 23 Jan 2024

Ram mandir in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram mandir) को लेकर देशभर में आस्था का सैलाब दिख रहा है. इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (madan dilawar) ने भी 34 साल का संकल्प पूरा होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. दिलावर ने 1990 में संकल्प लिया था […]

Rajasthantak
follow google news

Ram mandir in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram mandir) को लेकर देशभर में आस्था का सैलाब दिख रहा है. इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (madan dilawar) ने भी 34 साल का संकल्प पूरा होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. दिलावर ने 1990 में संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक माला नहीं पहनूंगा. अब 34 साल बाद क्षेत्र के लोगों ने 34 किलो वजनी और 108 फीट लंबी माला पहनाकर दिलावर का स्वागत किया. उसके बाद मदन दिलावर ने अपनी उस वक्त कार सेवा का किस्सा भी अपने क्षेत्र के लोगों को सुनाया. मदन दिलावर ने एक और संकल्प लिया है और यह संकल्प है मथुर को लेकर.

यह भी पढ़ें...

शिक्षा मंत्री ने संकल्प लिया है कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर नहीं बनेगा, तब तक एक वक्त भोजन करूंगा. उनका कहना है कि जब तक मथुरा में श्री कृष्णा का मंदिर बनकर वहां श्री कृष्णा मंदिर में नहीं विराज जाते, तब तक उनका यह संकल्प रहाेगा.

इस मौके पर भावुक हो गए दिलावर

इस अवसर राममंदिर के लिए अपने आंदोलन के दिनों को याद कर मंत्री मदन दिलावर भावुक हो गए. उन्होंने कहा की जब हम कारसेवा करने अयोध्या गए थे, तब हमारे 11 कारसेवकों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हमको पता चला तो हम उनको तत्काल छोड़ने की मांग को लेकर अड़ गए थे. लेकिन पुलिस उनको छोड़ने को तैयार नहीं थी, तब हमने वह पास से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर बैठ गए. पुलिस हम को रोड़ जाम हटाने के लिए धमकाने लगी.

उन्होंने बताया कि मामला बड़ा था तो हमने भी घोषणा कर दी कि कारसेवकों को तुरंत नही रिहा किया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा. दिलावर ने बताया के इसके बाद मिट्टी का तेल वहां मांगा लिया गया. आत्मदाह की पूरी तैयारी कर ली गई थी. तैयारी को देख कर पुलिस प्रशासन घबरा गया और गिरफ्तार सभी कारसेवकों को तुरंत रिहा कर दिया गया. दिलावर ने कहा की जब हम करसेवा करने गए थे, तब किसी ने भी नही सोचा था कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हमारे जीते जी हो जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp