राज्यसभा चुनाव 2024: राजस्थान से BJP उम्मीदवार रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू निर्विरोध चुने गए

राजस्थान तक

27 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 27 2024 4:54 PM)

रवनीत सिंह बिट्‌टू के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही रवनीत सिंह बिट्‌टू की जीत तय मानी जा रही थी.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

राज्यसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की एक सीट के लिए एक मात्र उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस संबंध में चुनाव आयोग ने सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. गौरतलब है कि राजस्थान की 10 राज्यसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के पास हैं  और 4 बीजेपी के पास. एक सीट के लिए बीजेपी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू को उम्मीदवार बनाया था. 

यह भी पढ़ें...

रवनीत सिंह बिट्‌टू के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से ही रवनीत सिंह बिट्‌टू की जीत तय मानी जा रही थी. यहां क्लिक करके पढ़ें ये पूरी खबर...

    follow google newsfollow whatsapp