प्रतापगढ़ की घटना को लेकर भड़कीं दीया कुमारी, पुलिस से लेकर गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

राजस्थान तक

• 10:08 AM • 02 Sep 2023

Diya kumari statement on Congress govt: राजस्थान (rajasthan news) में बढ़ते अपराधों को लेकर राजसंमद (rajasamand news) सांसद दीया कुमारी (diya kumari) ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ में जो घटना हुई है, ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं. पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए. आप देखिए […]

Rajasthantak
follow google news

Diya kumari statement on Congress govt: राजस्थान (rajasthan news) में बढ़ते अपराधों को लेकर राजसंमद (rajasamand news) सांसद दीया कुमारी (diya kumari) ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ में जो घटना हुई है, ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं. पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए. आप देखिए कि घटना के दो दिन बाद तक स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नही थी. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें...

सांसद ने राजस्थान की लचर कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में दलित और साधु-संत अपराधियों के निशाने पर हैं. हाल ही में कुचामन सिटी क्षेत्र में दो दलित युवकों की निर्मम तरीके से कुचलकर हत्या कर दी गई. वहीं, डिग्गी में ख्यात महंत संत सियाराम दास महाराज की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है. ये हर दिन होने वाली आपराधिक घटनाएं प्रदेश की सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में जिस प्रकार से राजस्थान की बदहाली हुई है, लोगों में डर व्याप्त हो गया है. प्रदेश की जनता न घर में सुरक्षित है, न ही घर के बाहर और अब तो साधु-संतों की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गई है.

सांसद ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजस्थान में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसी ये जघन्य वारदातें जैसे आम बात हो गई है. इस वर्ष की ही अगर हम बात करें, तो जुलाई माह तक करीब 1 लाख 49 हजार 116 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, केवल अगस्त महीने में ही 64 से अधिक हत्या के मामले और 118 से दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं. एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार राजस्थान देश का रेप कैपिटल भी बन चुका है.

अपराधी बेखौफ आजाद घूम रहे- दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी ने आगे कहा कि प्रदेश में हालात बहुत ही भयावह हो गए हैं. यह पहला मामला नहीं है जब किसी संत की इस प्रकार से निर्मम हत्या कर दी गई हो और अपराधी बेखौफ आजाद घूम रहे हों. इससे पहले हरिराम बाबा की बगीची के संत मोहनदास की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. शव के हाथ-पांव बंधे हुए थे और उनकी आंखों पर भी पट्टी बंधी हुई थी. गहलोत सरकार के राज में संत समाज की अवहेलना क्यों बढ़ती जा रही है. राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं?

राजसमंद सांसद ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के कई ऐसे मामले हैं, जिनमें पीड़ित परिवार को आज तक इंसाफ नहीं मिला और आरोपी बेखौफ आजाद घूम रहे हैं. कई पीड़ित परिवार आज भी प्रशासन से इंसाफ की आस लगाए बैठे हैं. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी राजस्थान के गृहमंत्री भी हैं. गहलोत सरकार के शासन काल में शासन-प्रशासन की ऐसी दुर्गति हो चुकी है कि राजस्थान की बेटियां सम्मान से जिंदगी भी नहीं जी पा रही हैं.

    follow google newsfollow whatsapp