राजेंद्र राठौड़ की फिसली जुबान, बोले- ‘चुनाव में जनता Vs बीजेपी रहेगा’, डोटासरा ने किया पलटवार

राजस्थान तक

17 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 17 2023 6:05 PM)

Rajendra Rathore Vs Govind Singh Dotasara: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) की जुबान फिसलने पर राजस्थान (rajasthan news) में एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है. सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में […]

राजेंद्र राठौड़ की फिसली जुबान, बोले- 'चुनाव में जनता Vs बीजेपी रहेगा', डोटासरा ने किया पलटवार

राजेंद्र राठौड़ की फिसली जुबान, बोले- 'चुनाव में जनता Vs बीजेपी रहेगा', डोटासरा ने किया पलटवार

follow google news

Rajendra Rathore Vs Govind Singh Dotasara: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) की जुबान फिसलने पर राजस्थान (rajasthan news) में एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है. सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता वर्सेज बीजेपी रहने वाला है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) ने उनपर कड़ा पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें...

गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया. राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी.”

‘वो 3 बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं’

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्र राठौड़ ने कहा था, “चुनाव में जनता Vs बीजेपी रहने वाला है. डोटासरा जी मेरे मित्र हैं. कई बार मुझे चुनौती देते हैं. वो बड़े नेता हैं और मैं छोटा नेता हूं. मैं 7 बार जीता हूं और वो 3 बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं. उनको अगर घमंड है तो आकर सीधा मुकाबला कर लें.”

इससे पहले भी फिसली थी जुबान, इसरो को बता दिया था नासा

इससे पहले भी इसी महीने की शुरुआत में राजेंद्र राठौड़ की सीकर में एक सभा के दौरान जुबान फिसल गई थी. उन्होंने चंद्रयान की सफलता पर बात करते हुए कहा था, “यह चंद्रयान अभियान 16 महीने पहले भी लॉन्च किया गया था. हमारे नासा के वैज्ञानिक सफलता के पास पहुंचकर भी पूरी तरह सफलता प्राप्त नहीं कर पाए थे. उन्होंने फिर से मेहनत की और पूरी तैयारी के साथ काम किया. इसके बाद पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है.” इस बयान को लेकर भी राजेंद्र राठौड़ सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव से पहले पायलट के लिए खतरे की घंटी! सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    follow google newsfollow whatsapp