Rajasthan New CM: नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लोन लेकर करा रहे बेटे की पढ़ाई

राजस्थान तक

• 02:02 PM • 13 Dec 2023

New CM Bhajanlal Sharma has so much debt: भजन लाल शर्मा को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो ये है कि ये बेहद आम आदमी हैं. वो इसलिए क्योंकि बेटे की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए का लोन लिया था जिसे वे अभी तक चुका रहे हैं.

Rajasthan New CM: नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लोन लेकर करा रहे बेटे की पढ़ाई

Rajasthan New CM: नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लोन लेकर करा रहे बेटे की पढ़ाई

follow google news

New CM Bhajanlal Sharma has so much debt: राजस्थान में भजन लाल शर्मा (bhajan lal sharma) मुख्यमंत्री बन गए हैं. पहले से ये खबर पूरे प्रदेश को चौंकाने वाली थी. विधायकों की तस्वीर वाली फ्रेम में चौथी लाइन में बैठे भजन लाल शर्मा को क्या पता था कि वे अब सबसे आगे बैठने वाले हैं. राजस्थान की सत्ता की बागडोर उनके हाथों में आने वाली है. कहीं उनके माता-पिता तो कहीं रिश्तदार इस खबर से चौंक पड़े. राजस्थान की सियासत को ये खबर चौंकाने वाली थी. एक बार के विधायक और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके भजन लाल शर्मा को लेकर एक और जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

भजन लाल शर्मा को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो ये है कि ये बेहद आम आदमी हैं. वो इसलिए क्योंकि बेटे की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए का लोन लिया था जिसे वे अभी तक चुका रहे हैं. लोग ये भी कह रहे हैं कि सीएम आम आदमी की तरह अपना परिवार चलाते हैं, ऐसे में वे आम लोगों के दर्द को समझेंगे.

अभी भी 16 लाख 53 हजार का लोन बकाया

भजन लाल शर्मा ने अपने नॉमिनेशन में जो एफिडेविट दिया है उसके हिसाब से उनपर बेटे की पढ़ाई का 16 लाख 53 हजार से 655 रुपए का लोन अभी भी बकाया है. ये लोन वे पीएनबी से ले चुके हैं. इसके अलावा 29 लाख 46 हजार का एक और लोन इनका एसबीआई में बकाया है जिसे इन्होंने एफिडेविट में मेंशन किया है. कुल 46 लाख रुपए उनका बैंक पर अभी कर्ज है जिसे चुकाना है.

56 वर्षीय भजनलाल की सालाना आया लाखों रुपए घटी

ज्यादातर नेताओं के एफिडेविट में उनकी सालाना आय बढ़ी है पर राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की सालाना आय घटती चली गई है. 2018-19 में जहां इनकी वार्षिक आय 10 लाख 29 हजार थी वहीं 2022-23 में वो घटकर 6 लाख 86 हजार हो गई है. वहीं इनकी पत्नी की वार्षिक आय 4 लाख 27 हजार है. दोनों को मिला दें तो कुल आय 11 12 लाख रुपए वार्षिक से कम है. साथ ही कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp