Rajasthan Latest Opinion Poll: राजस्थान के इन क्षेत्रों से वोट पाना BJP के लिए बड़ी चुनौती, ताजा सर्वे ने चौंकाया!

राजस्थान तक

05 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 5 2023 5:39 AM)

Rajasthan Latest Opinion Poll: जैसे-जैसे राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे कई ओपिनियन पोल (Opinion Poll Rajasthan) आने शुरू हुए हैं. शनिवार रात एबीपी न्यूज़ का सी-वोटर (ABP Cvoter Opinion Polls Rajasthan) के साथ किया गया एक ओपिनियन पोल सामने आया. जिसमें बीजेपी पार्टी को प्रदेश में बढ़त मिलते भी […]

Rajasthan Latest Opinion Poll: राजस्थान में इन क्षेत्रों से वोट पाना बीजेपी के चुनौती! सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े 

Rajasthan Latest Opinion Poll: राजस्थान में इन क्षेत्रों से वोट पाना बीजेपी के चुनौती! सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े 

follow google news

Rajasthan Latest Opinion Poll: जैसे-जैसे राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे कई ओपिनियन पोल (Opinion Poll Rajasthan) आने शुरू हुए हैं. शनिवार रात एबीपी न्यूज़ का सी-वोटर (ABP Cvoter Opinion Polls Rajasthan) के साथ किया गया एक ओपिनियन पोल सामने आया. जिसमें बीजेपी पार्टी को प्रदेश में बढ़त मिलते भी दिखाई दे रही है. वहीं पोल के अनुसार कांग्रेस इस बार विपक्ष में दिखाई दे सकती है. शेखावाटी और ढूंढाड़ रीजन में इस बार बीजेपी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. अभी प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 6 नंवबर को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. उसके बाद 9 तारीख तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन को विड्रो कर सकते हैं. हार-जीत को लेकर दावा कर रही बीजेपी-कांग्रेस के लिए इस ओपिनियन पोल में क्या बताया गया है आइए बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

सर्वे में मुख्यमंत्री की रेस में अशोक गहलोत 41 फीसदी लोगों की पसंद के साथ सबसे आगे है. वहीं दूसरे स्थान पर वसुंधरा राजे को 25 फीसदी लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. सचिन पायलट को 11 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं. इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत को सिफ 3 फीसदी लोग तीन प्रतिशत लोग शेखावत को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. आइए आपको सर्वे केअनुसार क्षेत्रवार बताते हैं किस पार्टी को कहा बढ़त मिल रही है.

बीजेपी का इन क्षेत्रों में बढ़त

मारवाड़ रीजन कुल सीट- 61
बीजेपी: 35-39
कांग्रेस: 19-23
अन्य: 2-4

हाड़ौती में कुल सीट- 17
बीजेपी: 12-16
कांग्रेस: 1-5
अन्य: 0-0

मेवाड़ रीजन में कुल सीट – 43

बीजेपी: 31-35
कांग्रेस: 5-9
अन्य: 2-4

कांग्रेस को शेखावटी- ढूंढाड़ में बढ़त

शेखावाटी में कुल सीट- 21
कांग्रेस:10-14
बीजेपी: 6-10
अन्य: 0-2

ढूंढाड़ रीजन में कुल सीट – 58
कांग्रेस: 27-31
बीजेपी: 25-29
अन्य: 0-4

किस पार्टी को कितनी सीटे मिलेगी

कुल सीट- 200
कांग्रेस-67-77
बीजेपी-114-124
अन्य -5-13

वोट शेयर
कांग्रेस-42%
बीजेपी-45%
अन्य-13%

    follow google newsfollow whatsapp