Rajasthan Exit Poll 2023 Results: ‘टाइम्स नाउ’ के एग्जिट पोल में बड़े अंतर से BJP मार रही बाजी

राजस्थान तक

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 3:19 PM)

Rajasthan Assembly Election Exit Poll Result: टाइम्स नाउ (Times Now exit poll results) ने एग्जिट पोल का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Rajasthan Exit Poll 2023 Results: 'टाइम्स नाउ' के एग्जिट पोल में किस पार्टी की बन रही सरकार, जानें

Rajasthan Exit Poll 2023 Results: 'टाइम्स नाउ' के एग्जिट पोल में किस पार्टी की बन रही सरकार, जानें

follow google news

Times Now Exit Poll 2023 for Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए 25 नवंबर को मतदान के बाद प्रदेश की जनता बेसब्री से एग्जिट पोल (rajasthan assembly Election exit poll 2023) का इंतजार कर रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौनसी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने वाली है? अब एग्जिट पोल (exit poll) जारी होने के साथ ही लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है. टाइम्स नाउ (Times Now exit poll results) ने एग्जिट पोल का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में पहले एग्जिट पोल में बीजेपी बड़े अंतर से क्लीन स्वीप कर रही है. 199 सीटों में BJP 125-137 और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं अन्य को 19-20 सीटें मिल रही हैं.

रीजन वाइज पढ़ें कौन कहां मार रहा बाजी

हाड़ौती

भाजपा: 44 सीटें
कांग्रेस : 08 सीटें
अन्य: 06 सीटें

मारवाड़

भाजपा: 29-33 सीटें
कांग्रेस : 18-20 सीटें
अन्य: 09-11 सीटें

मेवाड़-वागड़

भाजपा: 26-30 सीटें
कांग्रेस : 10-14 सीटें
अन्य: 02-04 सीटें

मेवाड़

भाजपा: 26-30 सीटें
कांग्रेस : 10-14 सीटें
अन्य: 02-04 सीटें

 

2018 के एग्जिट पोल में जताया था ये अनुमान

2018 के विधानसभा चुनाव में भी 199 सीटों पर मतदान हुआ था. टाइम्स नाउ ने सीएनएक्स के साथ मिलकर एग्जिट पोल जारी किया था. टाइम्स नाउ ने 2018 के अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 85 सीटें, कांग्रेस को 105 सीटें और अन्य के खाते में 09 सीटें जाने का अनुमान जताया था जो काफी हद तक सही निकला.

2018 में किसको कितनी सीटें मिलीं?

2018 के चुनाव में अधिकतर एजेंसीज के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाया गया था. जब चुनावी नतीजे आए तो यह बात सही भी निकली. 2018 में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 99 सीटें मिलीं. भाजपा को 73, बसपा को 6 और अन्य को 20 सीटें मिली थी.

यह भी पढ़ें: ‘P-Marq’ के एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए बुरी खबर, यहां देखें कितनी मिल रही सीटें

    follow google newsfollow whatsapp