Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के चुनावी रण में औवसी की इंट्री, AIMIM ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें

राजस्थान तक

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 3:22 AM)

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) नजदीक हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारियों में जुटी हुई है, बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट आना बाकी है, इसी बीच ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने अपने 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी […]

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के चुनावी रण में औवसी की इंट्री, AIMIM ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के चुनावी रण में औवसी की इंट्री, AIMIM ने दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें

follow google news

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) नजदीक हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारियों में जुटी हुई है, बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट आना बाकी है, इसी बीच ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने अपने 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को फतेहपुर (Fatehpur) और कामां (Kaman) सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, पार्टी बाकि उम्मीदवारों की घोषणा भी पार्टी जल्द कर सकती है.

यह भी पढ़ें...

शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दोनों उम्मीदवारों की घोषणा की. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा- “आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार होंगे. हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाजेगी.”

AIMIM की मुस्लिम वोटर पर नजर

राजस्थान में AIMIM की मुस्लिम वोटर पर नजर है. ऐसे में AIMIM प्रदेश में करीब 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष जमील भी यह बात कह चुके हैं, उनका कहना है कि AIMIM राजस्थान में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. लेकिन AIMIM पार्टी उन्हीं सीटों से चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है, जहां मुस्लिम वोटर ज्यादा हैं. इन सीटों में तिजारा, टोंक, कामां, सीकर, हवामहल, आदर्शनगर, हवामहल, किशनपोल सहित और कई ऐसी सीटें हैं जहां AIMIM अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

AIMIM बीजेपी की बी टीम: कांग्रेस

ऐसे में AIMIM मुस्लिम वोटर को साधकर बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकती है. संभावना है कि किसी पार्टी को प्रदेश में स्पष्ट बहुमत न होने की स्थिति में AIMIM अपने जीते हुए उम्मीदवारों के साथ किसी भी पार्टी के साथ सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है. लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी AIMIM पार्टी को बीजेपी की बी पार्टी करार कर चुके हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि हमारी और AIMIM विचारधारा मेल नहीं खाती है.

    follow google newsfollow whatsapp