Rajasthan Election: पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, इस बार राजस्थान में आज सुबह 8 बजे तक हुई 74.13% वोटिंग

राजस्थान तक

26 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 26 2023 2:52 AM)

Rajasthan Elections 2023 Voting Percentage: इस बार जैसलमेर जिले में सबसे अधिक 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद प्रतापगढ़ (82.07%), बांसवाड़ा (81.36%) वोटिंग हुई

Rajasthan Election: पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, इस बार राजस्थान में आज सुबह 8 बजे तक हुई 74.13% वोटिंग

Rajasthan Election: पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, इस बार राजस्थान में आज सुबह 8 बजे तक हुई 74.13% वोटिंग

follow google news

Rajasthan Election: राजस्थान में शनिवार को 199 सीटों पर मतदान (Rajasthan Elections 2023 Voting Percentage) पूरा हो गया है. आज सुबह 8 बजे तक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 74.13% वोटिंग हुई है, हालांकि यह अनुमानित डाटा है, इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है. क्योंकि इसमें पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग का डेटा शामिल नहीं है. हालांकि पिछले चुनावों का रिकॉर्ड टूट गया है. 2018 के चुनाव में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि पिछले बार के मुकाबले इस बार कितने प्रतिशत अधिक मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें...

इस बार जैसलमेर जिले में सबसे अधिक 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद प्रतापगढ़ (82.07%), बांसवाड़ा (81.36%), हनुमानगढ़ (81.30%), झालावाड़ (80.24%), बारां (79.92%), राजधानी जयपुर (75.16%) और जोधपुर में (70.09%) वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम मतदान पाली जिले में (65.12%) हुआ. अब 3 दिसंबर को 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

    follow google newsfollow whatsapp