Rajasthan: शांति धारीवाल के सामने महिला लौटा रही 25 हजार के नोट, Video वायरल

राजस्थान तक

• 10:52 AM • 20 Nov 2023

राजस्थान के बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो ट्विट कर लिखा है- ’25 हजार में गरीब महिला का वोट खरीदने की कोशिश की राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने , महिला ने वापस लौटा दिये.’

Rajasthan: शांति धारीवाल के सामने महिला लौटा रही 25 हजार के नोट, Video वायरल

Rajasthan: शांति धारीवाल के सामने महिला लौटा रही 25 हजार के नोट, Video वायरल

follow google news

Shanti Dhariwal’s video goes viral: राजस्थान चुनाव की गहमा-गहमी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चुनाव प्रचार में निकले शांति धारीवाल (shanti dhariwal) को रोककर एक महिला 25 हजार रुपए के नोट वापस कर रही है. ढोल-ताशों की आवाज के बीच वो ये बता रही है कि उसे 25 हजार रुपए दिए गए थे. वे धारीवाल के पास खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा कर रही है पैसे देने का. साथ वो इसे वापस करने की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें...

धारीवाल माला पहने भीड़ में खड़े महिला की बात को चुपचाप सुन रहे हैं और उनके समर्थक वहां मौके का वीडियो बना रहे लोगों को मोबाइल बंद कर वीडियो बनाने से रोकने के लिए कह रहे हैं.

इस वीडियो को बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर ट्विट कर धारीवाल पर आरोप लगा रहे हैं. राजस्थान के बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने वीडियो ट्विट कर लिखा है- ’25 हजार में गरीब महिला का वोट खरीदने की कोशिश की राजस्थान कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने , महिला ने वापस लौटा दिये.’

गौरतलब है कि धारीवाल पर कोटा रिवर फ्रंट पर लगने वाले ‘घंटा’ के इंजीनियर की मौत पर भी आरोप लग रहे हैं. इंजीनियर के बेटे ने आरोप लगाया है घंटा को जल्दी खोलने के लिए मेरे पिता के ऊपर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें कहा जा रहा था कि वोटिंग से पहले घंटे को खोल देना वरना…मेरे पिता ने कहा था कि धारीवाल जी का प्रेशर है अब तो जाना ही पड़ेगा.’

यहां पढ़ें ये पूरा मामला:

कोटा: दुनिया के सबसे बड़े घंटे को निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप

    follow google newsfollow whatsapp