किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! कोर कमेटी में चुनाव का रोड मैप तैयार, देर रात तक चला मंथन

Himanshu Sharma

28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 10:05 AM)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए भाजपा ने रोड मैप तैयार कर लिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जयपुर में सभा करते हुए चुनाव रणनीति की बिसाद बिछाई. तो बुधवार को जयपुर में हुई भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में चुनाव […]

Rajasthan: किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! कोर कमेटी में चुनाव का रोड मैप तैयार, देर रात तक चला मंथन

Rajasthan: किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! कोर कमेटी में चुनाव का रोड मैप तैयार, देर रात तक चला मंथन

follow google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए भाजपा ने रोड मैप तैयार कर लिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जयपुर में सभा करते हुए चुनाव रणनीति की बिसाद बिछाई. तो बुधवार को जयपुर में हुई भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 6 घंटे चली मैराथन बैठक में आचार संहिता लगने तक पार्टी के कार्यक्रम तय किया. साथ ही प्रत्येक जिले में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया.

यह भी पढ़ें...

जयपुर में हुई कार्य समिति की बैठक के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे सहित सभी पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मौजूदा कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बनाई.

प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा

बैठक में भ्रष्टाचार, बेरोजगार, महिला सुरक्षा, अपराध सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिसके बाद तय हुआ कि बीजेपी इन मुद्दों के साथ चुनावी रण में जाएगी, बीजेपी राजस्थान में भी कुछ सांसदों को चुनाव मैदान में उतर सकती है. हालांकि आखिरी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति का होगा. बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रत्याशियों के चयन के आधार पर चर्चा की गई. साथ ही चुनाव की घोषणा होने तक के कार्यक्रम तय किए गए. मध्य प्रदेश के फार्मूले पर राजस्थान में भी सांसदों को चुनाव लड़ने पर पार्टी विचार कर रही है. लेकिन अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी.

पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव

भाजपा आला कमान की तरफ से प्रदेश के नेताओं को आंतरिक गुटबाजी पर भी सख्त निर्देश दिए गए. अमित शाह ने साफ कर दिया कि प्रदेश में कोई भी नेता नहीं है और ना ही किसी एक नेता के नेतृत्व में चुनाव होगा. पहले ही पार्लियामेंट्री बोर्ड में तय कर दिया गया है कि इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर होगा. इसलिए सभी नेताओं को एक जुटाता के साथ काम करना होगा. पिछले दिनों जिस तरह से पार्टी में गुटबाजी और खेमा बंदी दिखाई थी. उसको लेकर पार्टी आला कमान सख्त नजर आया. गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई. उन्हें कहा कि अगर पार्टी का अनुशासन कोई तोड़ेगा. तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पार्टी किसी भी नेता को इग्नोर नहीं कर रही है.

परिवर्तन संकल्प यात्रा पर हुई चर्चा 

भाजपा की बैठक 6 घंटे तक चली. बुधवार शाम 6:45 बजे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयपुर पहुंचे. तीनों नेता एयरपोर्ट से सीधे होटल ललित पैलेस पहुंचे. यहां पर प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ आगामी मुलाकात के बाद रात 7:30 बजे पर कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. उसके बाद मध्य रात्रि 2 बजे तक चली. इस कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सभा और परिवर्तन संकल्प यात्रा पर चर्चा हुई साथ ही परिवर्तन यात्रा में कई जगहों पर निर्धारित संख्या के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं पहुंचने की बात पर जेपी नड्डा और अमित शाह में नाराजगी जताई. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अलग-अलग स्तर पर पार्टी की तरफ से अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. आगामी कुछ दिनों में भाजपा की प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. प्रत्याशियों की सूची के लिए काउनडाउन शुरू हो चुका है.

    follow google newsfollow whatsapp