Rajasthan: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार के लिए चुनौती बने राजपूत, बोले- काम नहीं हुआ तो वोट नहीं देंगे

Dinesh Bohra

• 06:26 AM • 09 Feb 2024

Rajasthan: ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण को लेकर गुरुवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ के बैनर तले बाड़मेर में राजपूत समाज के लोगों ने बीजेपी कार्यालय के आगे एक दिवसीय धरना दिया.

Rajasthan: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार के लिए चुनौती बने राजपूत, बोले- काम नहीं हुआ तो वोट नहीं देंगे

Rajasthan: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार के लिए चुनौती बने राजपूत, बोले- काम नहीं हुआ तो वोट नहीं देंगे

follow google news

Rajasthan: ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण करने की मांग को लेकर राजस्थान में राजपूतों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजपूतों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों के चलते उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है. राजपूत वोटबैंक हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. अगर ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनावों में हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें...

ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण को लेकर गुरुवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ के बैनर तले बाड़मेर में राजपूत समाज के लोगों ने बीजेपी कार्यालय के आगे एक दिवसीय धरना दिया. जहां विभिन्न विसंगतियों को लेकर क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल को अवगत करवाया और मांगपत्र सौंपकर उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने की मांग रखी.

ईडब्ल्यूएस का फायदा नहीं मिल पाता

श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के विक्रमसिंह तारातरा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग को ईडब्ल्यूएस के रूप में आरक्षण दिया है. इसका हम धन्यवाद करते हैं. लेकिन, विभिन्न विसंगतियों के कारण पात्र लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. विसंगति जैसे 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होना, आवासीय प्लॉट 200 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना, 200 वर्ग मीटर प्लॉट है तो उसका नगर पालिका क्षेत्र में ना होना विभिन्न विसंगतियां है. विक्रमसिंह ने कहा कि इसी वजह से 8 लाख से कम आय होने के बावजूद पात्र को ईडब्ल्यूएस का फायदा नहीं मिल पाता. इसलिए केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों का सरलीकरण किया जाए.

ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण नहीं तो वोट भी नहीं

इस धरना प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोग हाथों में तख्तियां लिए केंद्र की मोदी सरकार का विरोध जताते नजर आए. वहीं ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण नहीं तो वोट भी नहीं. विक्रमसिंह तारातरा ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा बीजेपी के साथ रहा है और इस पार्टी को सींचता आया है. लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण नहीं किया गया तो हम सरकार बनाना जानते हैं तो सरकार को गिराना भी जानते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp