Rajasthan Assembly Election: भाजपा के लिए मुसीबत बनी पहली लिस्ट, एक दर्जन सीटों पर जबरदस्त विरोध!

राजस्थान तक

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 5:40 AM)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने 41 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट आने के बाद कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों को कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. भाजपा (Rajasthan BJP First Candidate List) द्वारा जारी 41 कैंडिडेट्स में से करीब 11 कैंडिडेट्स का खुलकर विरोध हो रहा है. जालोर […]

Rajasthan Assembly Election: भाजपा के लिए मुसीबत बनी पहली लिस्ट, एक दर्जन सीटों पर जबरदस्त विरोध!

Rajasthan Assembly Election: भाजपा के लिए मुसीबत बनी पहली लिस्ट, एक दर्जन सीटों पर जबरदस्त विरोध!

follow google news

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने 41 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट आने के बाद कई क्षेत्रों में उम्मीदवारों को कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. भाजपा (Rajasthan BJP First Candidate List) द्वारा जारी 41 कैंडिडेट्स में से करीब 11 कैंडिडेट्स का खुलकर विरोध हो रहा है. जालोर में तो सांसद देवजी पटेल का कड़ा विरोध झेलना पड़ा. जिसके चलते उनके काफिले के ऊपर कुछ लोगों ने हमला तक कर दिया. वहीं 7 सांसदों में करीब-करीब सभी सांसदों का पार्टी को विरोध झेलना पड़ रहा है. वहीं जयपुर में विद्याधर नगर सीट पर भी सांसद दीया कुमारी को टिकट देने के बाद राजस्थान के विधानसभा चुनावों में मुगल एंगल भी आ गया है.

यह भी पढ़ें...

बुधवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद देवजी एम पटेल की कार पर हमला हो गया. कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी की. जिसके चलते उनकी कार का एक शीशा भी टूट गया. इसके अलावा कुछ नाराज कैंडिडेट्स ट्वीटर पर ‘मैंने इमानदारी से काम किया’ लिखकर भी अपना विरोध जता रहे हैं.

नाराज नेताओं को मनाने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित

अब नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने डैमेज कंट्रोल के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी का इंचार्ज केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को दिया गया है. वहीं पैनल के सदस्य असंतुष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं.

चुनाव में मुगलों की एंट्री

जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी से दीया कुमारी (Diya Kumari) को टिकट मिलने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद और विधायक नरपत सिंह राजवी नाराज चल रहे हैं, उन्होंने एक न्यूजपेपर को इंटरव्यू में यहां तक कहा दिया कि “टिकट के बारे में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किसी से बात नहीं की. पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वाले परिवार पर बीजेपी मेहरबान क्यों है? कार्यकर्ताओं से न जान पहचान है और न ही संवाद. पार्टी उन्हें मैदान में उतारकर क्या हासिल करना चाहती है?” इस बयान के बाद बीजेपी में खलबली मच गई. जिसके बाद प्रभारी अरुण सिंह के राजवी की मुलाकात हुई. जिसके बाद राजवी ने ऐसी बातों से किनारा कर लिया.

भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद इन सीटों पर विरोध

1. तिजारा (टिकट- सांसद बालकनाथ) – विरोध- पूर्व विधायक मामन यादव

2. झोटवाड़ा (टिकट- सांसद राज्यवर्धन राठौड़) – विरोध- पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत और आशूसिंह सूरपुरा

3. कोटपूतली (टिकट- हंसराज पटेल गुर्जर) – विरोध- यादराम जांगल और मुकेश गोयल

4. देवली-उनियारा (टिकट- विजय बैंसला) – विरोध- राजेन्द्र गुर्जर

5. किशनगढ़ (टिकट- सांसद भागीरथ चौधरी) – विरोध- विकास चौधरी

6. नगर (टिकट- जवाहर सिंह बेडम) – विरोध- पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर

7. बानसूर (टिकट- देवी सिंह शेखावत) – विरोध- पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा

8. सांचौर (टिकट- सांसद देवजी पटेल) – विरोध- दानाराम चौधरी और पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी

9. झुन्झूनूं (टिकट- बबलू चौधरी) – विरोध- राजेन्द्र भाम्बू

10. लक्ष्मणगढ़ (टिकट- सुभाष महरिया) – विरोध- भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवा

11. डूंगरपुर (टिकट- बंसीलाल कटारा) – विरोध- माधवल वाराहाट

12. विद्याधर नगर ( टिकट- दीया कुमारी) – विरोध – नरपत सिंह राजवी

    follow google newsfollow whatsapp