सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन पर पायलट की पहली प्रतिक्रिया, कर दिया ये बड़ा ऐलान

राजस्थान तक

• 08:50 AM • 14 Feb 2024

राजस्थान से सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के अंदर की हमारी सरकार बनी तो हम MSP को एक कानूनी प्रावधान बनाएंगे.

Rajasthantak
follow google news

Sachin pilot: राजस्थान से सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “सोनिया गांधी जी ने आज हम सब के आग्रह पर राजस्थान से राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है. यह राजस्थान के लिए बड़ी खुशी की बात है और कांग्रेसजनों के लिए एक खुशी का मौका है. क्योंकि उन्होने राजस्थान को चुना है, एक सांसद बनने के लिए.”

यह भी पढ़ें...

पायलट (Sachin pilot) ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार होगा. अभी लोकसभा का चुनाव (loksabha election 2024) है, उसमे भी एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. प्रदेश में भी और कार्यकताओं में भी. आगे कहा कि जो यह किसान आंदोलन कर रहें, यह सरकार की जिद है. सरकार के अड़ियल रवैए के कारण समाधान नहीं हो रहा.

पायलट ने छत्तीसगढ़ के लिए की बड़ी घोषणा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के अंदर की हमारी सरकार बनी तो हम MSP को एक कानूनी प्रावधान बनाएंगे. किसानों को लागत के हिसाब से अपना पैसा नहीं मिल रहा है. हमने वायदा किया है MSP को लागू कर देंगे. जबकि यह केन्द्र सरकार है जो किसानों की हितेषी बनती है, वहीं किसान लगातार आंदोलन कर रहें हैं. किसानों के हितों को ताक पर रखकर तीन काले कानून बनाए. डेढ़ साल किसानों ने आंदोलन किया सैकड़ों मौत हो गईं और केन्द्र सरकार ने यह वायदा किया था कि हम MSP पर कानून बनाएंगे. अब सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है, सरकार को अपनें वायदे पर खरा उतरना चाहिए था.

    follow google newsfollow whatsapp