रविंद्र सिंह भाटी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बार फिर चुनौती!

राजस्थान तक

• 02:05 PM • 09 Feb 2024

लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी, हर कोई विधानसभा चुनाव के बाद अब नए सिरे से रणनीति पर काम कर रहा है. प्रदेश की एक सीट जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायकों ने समीकरण गड़बड़ा दिए हैं.

Rajasthantak
follow google news

Ravindra singh bhati: लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी, हर कोई विधानसभा चुनाव के बाद अब नए सिरे से रणनीति पर काम कर रहा है. प्रदेश की एक सीट जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायकों ने समीकरण गड़बड़ा दिए हैं. बाड़मेर की बायतु विधानसभा पर डॉ. प्रियंका चौधरी और शिव सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) पर भी नजरें है. सूत्रों के मुताबिक दोनों विधायक समेत उम्मेदाराम बेनीवाल, तीनों ही नेता आगामी आम चुनाव (loksabha election 2024) बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बाद ये तीनों नेता भी रणनीति पर काम करेंगे.

यह भी पढ़ें...

बड़ा सवाल यही है कि भाटी की लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति क्या होगी? यहां देखें पूरा वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp