राजस्थान की भजनलाल सरकार को बड़ा झटका, बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

राजस्थान तक

• 09:02 AM • 08 Jan 2024

Karanpur by-election result: करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के मंत्री को बड़े अंतर से हरा दिया है.

राजस्थान की भजनलाल सरकार को बड़ा झटका, बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

राजस्थान की भजनलाल सरकार को बड़ा झटका, बड़े अंतर से चुनाव हार गए मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

follow google news

Karanpur by-election result: करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे घोषित हो गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर (Rupendra Singh Kunnar) ने बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh TT) को 11 हजार 261 वोटों से हरा दिया. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बीजेपी ने 10 दिन पहले ही भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया था लेकिन यह दांव उपचुनाव में नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव कैंसिल हो गए थे. इसके बाद वहां 5 जनवरी को उपचुनाव हुए जिसका परिणाम 8 जनवरी को घोषित हुआ है जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए.

करणपुर में हुआ था 81.38 फीसदी मतदान

5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. इस दिन कुल 81.38 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था जिसके नतीजे आज घोषित हो गए. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी तीसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर को 73,896 और बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 44,099 मत मिले थे. वहीं निर्दलीय पृथ्वीपाल सिंह 45,520 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

कांग्रेस बोली- “सरकार मंत्री बना सकती है विधायक नहीं”

राजस्थान कांग्रेस ने उपचुनाव में हुई जीत के बाद बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, “श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था. श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है. वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है. भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को मंत्री बना दें लेकिन जनप्रतिनिधि तो जनता ही बनाती है.”

करणपुर सीट पर उपचुनाव के नतीजों को लेकर पल-पल की अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    follow google newsfollow whatsapp