महेश जोशी की सीट पर चुनाव लड़ने वाले RR तिवाड़ी बोले- जयचंदों की वजह से हम हारे

राजस्थान तक

• 12:05 PM • 27 Jan 2024

Rajasthan Congress: लोकसभा चुनाव (loksabha 2024) की तैयारी भले ही हो रही है, लेकिन कांग्रेस अभी भी विधानसभा चुनाव की हार से उबर नहीं पाई है. साफ तौर पर इसे लेकर कसक भी नजर आती है. जो अब खुल कर सामने आ रही है. ऐसा ही मामला जयपुर (jaipur) शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और हवामहल […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Congress: लोकसभा चुनाव (loksabha 2024) की तैयारी भले ही हो रही है, लेकिन कांग्रेस अभी भी विधानसभा चुनाव की हार से उबर नहीं पाई है. साफ तौर पर इसे लेकर कसक भी नजर आती है. जो अब खुल कर सामने आ रही है. ऐसा ही मामला जयपुर (jaipur) शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और हवामहल से पूर्व प्रत्याशी आरआर तिवारी के बयान से जुड़ा है. उनके बयान का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों में जयपुर के कांग्रेस नेताओं पर भितरघात करके पार्टी उम्मीदवारों को हरवाने का आरोप लगाया है. आरआर तिवारी ने ऐसे नेताओं को जयचंद तक कह डाला और इनसे सावधान रहने की सलाह भी देते नजर आए. लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण से ठीक पहले यह बयान कई सियासी इशारे भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, जयपुर शहर कांग्रेस कार्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई. जयपुर हवामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहें आरआर तिवारी वीडियो में यह कहते हुए सुने जा सकते है कि, हम राजधानी के कार्यकर्ता हैं, हमें बहुत सी बातें सोचनी पड़ेंगी. हार और जीत चलती रहती है, सरकारें बदलती रहती हैं.

‘हम 6 साथियों का हरवाने में हमारे ही लोगों का हाथ’

उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की 8 सीटों में से हमारे दो साथी जीत कर आए. हालांकि हम छह साथी हार गए, लेकिन हम हारे नहीं हैं, हमें हमारे ही साथियों ने हराया है. यह बात आप कोन खेलकर सुन लीजिए कि हम छह साथियों को हरवाने में हमारे ही लोगों का हाथ है. इन जयचंदों से बचना पड़ेगा और हमें इसका प्रण करना पड़ेगा कि सरकार बने या न बने संगठन की ताकत रहनी चाहिए.

यही नहीं, आरआर तिवारी ने यह भी कहा कि जयचंद किसी भी दल में हो वो पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती और सत्ता में तो आ जाओगे, लेकिन जयचंदों से कैसे बचोगे? आज हम सब लोग संकल्प ले कि मेरी पार्टी में जो जयचंद जो हमारे ही साथी को चुनाव हरवाते हैं, चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का, लेकिन लोकसभा के चुनाव में इन जयचंदों से बचना पड़ेगा.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलाया ये संकल्प

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि ये इस तरह के लोग काम नहीं करते हैं, केवल फोटो खिंचाने के लिए आते हैं और फोटो खिंचवाकर बड़े नेता बन जाते हैं. मैं मानता हूं यह कड़वी बात है, लेकिन सच्चाई है. तीन महीने के बाद राजधानी में लोकसभा का चुनाव होने वाला है, हम हाथ ऊंचा करके संकल्प लें कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम पूरी ताकत से उसे जिताएंगे.

बता दे कि पूर्व मंत्री महेश जोशी का हवामहल विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट काटकर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवारी को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन तिवारी मामूली अंतर से चुनाव हार गए. ऐसे में पूर्व मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर इस सीट पर तिवारी को देने के बाद से खेमेबंदी हो गई थी और इस खेमेबंदी को हार का कारण माना गया. सियासी जानकार तो यह तक कहते है कि मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर पूर्व मंत्री ने वोटर्स को मतदान के दिन बसों में भरकर अजमेर दरगाह में जियारत के लिए भेज दिया.

    follow google newsfollow whatsapp