Exit Polls: कितने सटीक होते हैं एग्जिट पोल? जानें पिछले दो चुनावों का अनुमान रिजल्ट के कितने दूर कितने पास? 

राजस्थान तक

01 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 1 2024 6:49 PM)

Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 1 जून को एग्जिट पोल जारी होंगे जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Rajasthantak
follow google news

लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) के 7वें और आखिरी चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. अब देशभर के लोग 4 जून को जारी होने वाले चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल (exit poll 2024) के नतीजे जारी होंगे. लेकिन जरूरी नहीं है कि एग्जिट पोल हमेशा चुनाव नतीजों का सही अनुमान लगा पाए. ऐसे में हम पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात करेंगे कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे.

यह भी पढ़ें...

दूसरे लोकसभा चुनाव(1957) से देश में एग्जिट पोल की शुरुआत हुई थी. तब से लगभग हर लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल होते हैं. हालांकि एग्जिट पोल रिजल्ट कई बार बहुत आस-पास होता है, तो कई बार बहुत दूर होता है. आइये नजर डालते हैं पिछले दो लोकसभा चुनाव- 2014 और 2019 के एग्जिट पोल पर और जानते हैं ये कितने सटीक साबित हुए.

 

 

2014 का एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम

साल 2014 के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को औसत 283 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 105 सीटें मिलने का आंकलन था. लेकिन उस साल मोदी लहर को ज्यादातर एग्जिट पोल भांप नहीं पाए. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 336 सीटें मिली. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को मात्र 60 सीटें मिलीं थी.

2019 का एग्जिट पोल और चुनावी नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव में 13 एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को औसत 306 सीटें दी थीं. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 120 सीटें दी थी. पर एग्जिट पोल के नतीजे इस बार भी गलत साबित हुए थे. 2019 में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 353 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को मात्र 93 सीटें मिलीं.

एग्जिट पोल (औसत) NDA UPA
2014  283 105
2019 306 120

वहीं बात राजस्थान की करें तो लोकसभा चुनाव 2019 में 25 सीटों में से एनडीए को एग्जिट पोल ने औसत 22-23 सीटें दी थीं. लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं एक सीट बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली आरएलपी को मिली थी.

लोकसभा चुनाव परिणाम NDA UPA
2014 336 60
2019 353 93

Lok Sabha Election 2024: Opinion & Exit Poll में क्या अंतर है? किसकी विश्वसनीयता अधिक होती है

 

    follow google newsfollow whatsapp