Rajasthan Exit Poll 2023 Results: इस एग्जिट पोल ने BJP की बढ़ा दी टेंशन, तो क्या गहलोत दिखा देंगे अपना जादू?

राजस्थान तक

• 02:56 PM • 30 Nov 2023

Rajasthan Assembly Election Exit Poll Result: India Today Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल रही हैं.

Rajasthan Exit Poll 2023 Results: इस एग्जिट पोल ने BJP की बढ़ा दी टेंशन, तो क्या गहलोत दिखा देंगे अपना जादू?

Rajasthan Exit Poll 2023 Results: इस एग्जिट पोल ने BJP की बढ़ा दी टेंशन, तो क्या गहलोत दिखा देंगे अपना जादू?

follow google news

India Today Axis My India Exit Poll 2023 for Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए 25 नवंबर को वोटिंग के बाद सभी को एग्जिट पोल (exit poll 2023) का बेसब्री से इंतजार था. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (India Today Axis My India Exit Poll 2023) आ गया है जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. मतदान पूर्व आए सर्वे रिपोर्ट्स ने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की वापसी का संकेत दिया था. लेकिन अब एग्जिट पोल में बीजेपी हारती हुई नजर आ रही है. इंडिया टुडे के सर्वे से कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल रही हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 80-100 सीटें जा रही हैं. वहीं बसपा को 01-02 और अन्य को 8-16 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.

गहलोत फिर दिखा देंगे अपना जादू?

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में कांग्रेस वापसी करती हुई नजर आ रही है. इसका श्रेय भी अशोक गहलोत को ही जाता है क्योंकि उन्हीं की योजनाओं के नाम पर राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ा. 100 यूनिट फ्री बिजली, ओपीएस स्कीम, चिरंजीवी और सस्ता सिलिंडर जैसी योजनाओं का जादू जनता के सिर चढ़कर बोला. इसके उलट लगता है बीजेपी का प्रचार जनता को पसंद नहीं आया और वह कांग्रेस से पिछड़ गई. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या गहलोत पिछली बार की तरह सचिन पायलट को पटकनी देकर फिर से सीएम बन पाएंगे या नहीं?

यहां देखें सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजे: ‘सी वोटर’ के एग्जिट पोल के नतीजों में राजे का चल गया जादू!

    follow google newsfollow whatsapp