"कांग्रेस को दिक्कत है कि एक महिला को वित्त मंत्री कैसे बना दिया", विपक्ष पर भड़क गईं दीया कुमारी!

Sandeep Mina

26 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 26 2024 3:36 PM)

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दीया कुमारी को 'बेचारी मैडम' बोलने वाले कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के बयान पर सियासत गर्म है. इस बयान की लेकर दीया कुमारी लगातार पलटवार करती नजर आ रही है.

Rajasthantak
follow google news

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी दीया कुमारी को 'बेचारी मैडम' बोलने वाले कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के बयान पर सियासत गर्म है. इस बयान की लेकर दीया कुमारी लगातार पलटवार करती नजर आ रही है. जब यह बयान सामने आया तो दीया कुमारी ने प्रतिक्रिया दी थी कि इन लोगों को बड़ी आपत्ति है कि कोई महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई. बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में महिला को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है. उससे कांग्रेस को परेशानी है. 

यह भी पढ़ें...

अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. दौसा प्रवास पर पहुंचीं दीया कुमारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई. इस दौरान वह पत्रकारों से भी रूबरू हुई. 

 

 

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौर उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस विधायक की टिप्पणी का जिक्र किया और कहा कि यह बहुत ही निंदनीय बात है. एक वित्त मंत्री के रूप मैं एक महिला हूं, इसलिए उन्होंने विधानसभा में मेरे लिए इस तरह की टिप्पणी की है.

डिप्टी सीएम बोलीं- वे तो कभी ऐसा कर ही नहीं सकते...

डिप्टी सीएम ने कहा "विपक्ष को बहुत आपत्ति है कि एक महिला को भारतीय जनता पार्टी ने वित्त मंत्री कैसे बना दिया. आज महिला वित्त मंत्री कैसे बन गई. वे तो कभी ऐसा कर ही नहीं सकते. उनको महिलाओं का सम्मान कैसे करना है, यह आता ही नहीं है. इससे पहले भी जब उनकी सरकार थी, उस समय उनके मंत्री ने विधानसभा में बोला यह तो मर्दों का प्रदेश है. उनके मंत्री ने कहा था कि यहां पर तो अगर बलात्कार हो रहा है तो कोई गलत बात नही है. ऐसे में जो पार्टी इस तरह की मानसिकता रखती है, उनसे हमें क्या उम्मीद हो सकती है."

    follow google newsfollow whatsapp