डोटासरा ने बताया अचानक CM कैसे बन गए भजनलाल, बोले- 1 घंटे पहले तो भोजन-पानी की व्यवस्था देख रहे थे

राजस्थान तक

• 02:13 PM • 04 Feb 2024

Govind Singh Dotasara On CM Bhajanlal Sharma: गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए बताया है कि वह सीएम कैसे बने?

डोटासरा ने बताया अचानक CM कैसे बन गए भजनलाल, बोले- 1 घंटे पहले तो भोजन-पानी की व्यवस्था देख रहे थे

डोटासरा ने बताया अचानक CM कैसे बन गए भजनलाल, बोले- 1 घंटे पहले तो भोजन-पानी की व्यवस्था देख रहे थे

follow google news

Govind Singh Dotasara On CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं. राजस्थान में पर्ची से सीएम बनने के बाद कांग्रेस लगातार इस पर तंज कस रही है. अब रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा (CM  Bhajanlal Sharma) पर तंज कसते हुए बताया है कि वह अचानक सीएम कैसे बन गए?

यह भी पढ़ें...

भजनलाल पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि प्रदेश के एक भी वोटर ने यह सोचकर वोट नहीं डाला था कि राजस्थान में पर्ची वाला सीएम बनेगा. भजनलाल को तो खुद को ही नहीं पता था. शपथ से एक घंटे पहले वह खुद टेंट और खाने की व्यवस्था देख रहे थे. जब पर्ची से सीएम का ऐलान हुआ तो वह लास्ट की लाइन में खड़े थे.

सीएम बनते-बनते रह गए गजेंद्र सिंह शेखावत

डोटासरा ने कहा कि जोधपुर के गजेंद्र सिंह शेखावत सीएम बनने वाले थे. लेकिन दिल्ली से पर्ची आई और ऐसे आदमी को सीएम बना दिया गया जिसका नाम कभी किसी ने सोचा नहीं था. सरकार बनने के बाद भी कोई भी फैसला लेने के लिए दिल्ली से पर्ची आने का इंतजार होता है. दिल्ली से पर्ची आने पर ही सीएम भजनलाल अपना फैसला सुनाते हैं.

कांग्रेस को 15 सीटें जितवाने का जनता ने बनाया मानस

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मैं जाऊंगा. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 10-15 सीटें जितवाने का जनता ने मानस बना लिया है. इसे लेकर कांग्रेस ने भी जमकर तैयारी करनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षकों की क्लास तो खुल गई पोल, वीडियो देख आप बोल उठेंगे- हद है ये तो

    follow google newsfollow whatsapp