Video: अंडा-मुर्गा वालों पर एक्शन के बाद बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का हिजाब पर बड़ा बयान, विधानसभा में हंगामा

विशाल शर्मा

29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 12:02 PM)

Baba Balmukundacharya On Hijab: हिजाब पर बयान देकर हवामहल से बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.

Rajasthantak
follow google news

Baba Balmukundacharya On Hijab: हवामहल से बीजेपी (BJP) विधायक बाबा बालमुकुंदायार्य ने हिजाब को लेकर गणतंत्र दिवस पर ऐसा बयान दे दिया जिससे विधानसभा में जोरदार हंगामा हो गया. यही नहीं, सड़क पर भी उनके इस बयान को लेकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले वह अपने विधानसभा क्षेत्र में अंडे-मुर्गा वालों की दुकानों पर एक्शन के चलते चर्चा में आए थे. एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बने बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की इस बयान को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य गणतंत्र दिवस पर गंगापोल सरकारी स्कूल में पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्कूली छात्रों से भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगवाएं. इसके उन्होंने स्कूल में हिजाब पहने दिखी छात्राओं को लेकर कहा था कि यहां हिजाब पर पाबन्दी है यहां हिजाब पहनकर नहीं आओगे. उनके इस बयान के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है.

विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बालमुकुंदाचार्य के इस बयान का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि गणतंत्र दिवस पर भाजपा के हवामहल विधायक गंगापोल सरकारी स्कूल में पहुंचे और कहा कि यहां हिजाब पर पाबन्दी है यहां हिजाब पहनकर नहीं आओगे. विधायक रफीक खान ने कहा कि वह किस हैसियत से ऐसा कहते हैं. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा.

सड़कों पर उतरीं मुस्लिम छात्राएं

बालमुकुंदाचार्य के हिजाब पर बयान के बाद अब मुस्लिम छात्राएं सड़कों पर उतर आई है. यही नहीं, सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ सुभाष चौक पुलिस थाने का घेराव भी किया. जहां छात्राओं ने स्कूल में लगे धार्मिक नारों को लेकर प्रदर्शन किया. जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने यहां पर आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की. यही नहीं धार्मिक नारे भी लगवाए जो हमें कतई मंजूर नहीं है. छात्राओं के थाने के घेराव के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया. लेकिन आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि जब तक विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक हम प्रदर्शन करेंगे.

बालमुकुंदाचार्य ने बताया क्यों दिया ऐसा बयान

हिजाब पर बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा, “राम मेरे भगवान, मेरे आदर्श, हर काम की शुरुआत उनके नाम से करता हूं. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया, क्या गलत है ये? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? विद्यालय की प्रिंसीपल से पुछा था मैंने कि विद्यालय में दो तरह के ड्रेस कोड हैं क्या? मुझे दो तरह का माहौल नजर आया हिजाब में और बिना हिजाब के.कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग-अलग कलरफुल ड्रेस कोड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा. लेकिन कुछ लोगों को राजनीति करनी होती है वो बाज नहीं आते. स्कूल के बच्चों को ड्रेस कोड के हिसाब से ही आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल को किसने दी जान से मारने की धमकी? उन्होंने खुद क्या बताया? जानें

    follow google newsfollow whatsapp