पाली की कांग्रेस उम्मीदवार ने कर दी बड़ी चूक, जिला अधिकारी को नामांकन देने पहुची तो फॉर्म ही साथ लाना भूल गई, फिर...

Bharat Bhushan

02 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 2 2024 4:21 PM)

पाली लोकसभा सीट से उम्मीदवार संगीता बेनीवाल ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बड़ी चूक कर दी. हालांकि काफी देर तक गफलत के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन दिया.

Rajasthantak
follow google news

राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने इस बार कई नए चेहरो पर दांव चला है. लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए प्रत्याशियों में से एक नाम पाली की उम्मीदवार संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) का भी है. जो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष थी. अब उन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही बेनीवाल के लिए पाली में मुकाबला भी कड़ा है. इसी हड़बड़ाहट में वह बड़ी गलती कर गई. वह अपना नामांकन ही भूल गई, फिर कुछ ऐसा हुआ कि नामांकन जिला अध्यक्ष को देना पड़ा. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल, आज 2 अप्रैल को पाली में तीन नामांकन पत्र भरे गए. दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल अपना नामांकन भरने आई तो विधायक भीमराज भाटी, जिला अध्यक्ष अजीज दर्द के साथ बद्रीराम जाखड़ भी मौजूद थे.

 

 

जब जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी उम्मीदवारी पेश करने आई तो बेनीवाल से बड़ी चूक हो गई. वह अपनी उम्मीदवारी का नामांकन ही साथ लाना भूल गई. जब अधिकारी के कार्यालय पहुंचीं तो उन्हें भीतर आने पर इस बात का अहसास हुआ. इस दौरान उनके साथ आवेदन तो, लेकिन नॉटरी नहीं की हुई थी. कुछ समय तक संगीता बेनीवाल खड़ी रही. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के सामने बना अतिथि कक्ष में इंतजार करती रही बेनीवाल के चेहरे के हावभाव काफी बदल चुके थे.

जिला अधिकारी ने पूछा "फॉर्म कहां है?"

काफी देर के बाद जब नामांकन फॉर्म वापस आया तो कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल अपना आवेदन जमा करने के लिए आगे बढ़ी. इस दौरान वह आवेदन की जगह अपने हाथ से शपथ पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूछा "फॉर्म कहा है? ये तो ऐफिटडेविट है."  इधर, जिला अध्यक्ष अजीज दर्द के हाथ में आवेदन पत्र था. कुछ देर बाद अजीज दर्द ने अपने हाथो से फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया और कांग्रेस प्रत्याशी चुपचाप खड़ी रही.

    follow google newsfollow whatsapp