रविंद्र सिंह भाटी के चलते बाड़मेर-जैसलमेर बनी हॉट सीट! पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे और कह दी ये बात

Dinesh Bohra

09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 10:44 AM)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अप्रैल को बाड़मेर- जैसलमेर दौरे पर रहे. वहीं, शाम होते- होते बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी बाड़मेर पहुंच गए.

Rajasthantak
follow google news

राजस्थान में चढ़ते तापमान और चुनावी सरगर्मियों के बीच रेगिस्तानी इलाके की बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के मैदान में आ जाने से मुकाबला कड़ा हो गया है. भाटी की रैलियों में उमड़ी भीड़ ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) भी सीट को बचाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 अप्रैल सोमवार को जैसलमेर और फिर शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय के दौरे पर रहे. 

यह भी पढ़ें...

वहीं, शाम होते- होते बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी बाड़मेर पहुंच गए. मुख्यमंत्री के साथ धर्मसभा में उन्होंने मंच साझा किया. इस दौरान राजस्थान तक से खास बातचीत में कहा कि भारत विश्वगुरू बने. इसके लिए हिंदुओं को जागना चाहिए. भारत में शिक्षा नीति, शास्त्र जननी और रक्षा तंत्र को मजबूत करना चाहिए.

 

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हिंदू धर्म को सर्वोपरि मानकर आपको सनातन के लिए लड़ना होगा. क्योंकि, कुछ लोग है जो सनातनियों और देश के विरुद्ध गतिविधियां चला रहे हैं. मैं किसी राजनीतिक दल या पार्टी के लिए यहां नहीं आया हूं. मैं यहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आप लोगों के लिए आया हूं. हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन को बचाने का आप जिम्मा लेते हो तो मैं बाड़मेर में 7 दिन की कथा के लिए आऊंगा और 2 दिन लोगों की अर्जी भी लगाऊंगा."

'हमारी बेटियां लव जिहाद में फंस रही'

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित इस धार्मिक सभा में उन्होंने कहा कि हर एक हिंदू को जागने की आवश्यकता हैं. क्योंकि हमारी बेटियां लव जिहाद में फंस रही हैं और हमारे लोग ऐसे लोगों के गुणगान गाने लगे हैं, जो कभी राष्ट्र के थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के लिए हम सभी सनातनियों को एक होना होगा. क्या आप तैयार हैं?  

    follow google newsfollow whatsapp