राजस्थान के ये 2 गैंगस्टर अब NIA की हिट लिस्ट में, दोनों पर घोषित हुआ 5-5 लाख रुपये का इनाम

राजस्थान तक

• 06:26 AM • 30 Jan 2024

Gangster Rohit Godara News: राजस्थान के दो बड़े गैंगस्टर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिट लिस्ट में आ गए हैं.

राजस्थान के ये 2 गैंगस्टर अब NIA की हिट लिस्ट में, दोनों पर घोषित हुआ 5-5 लाख रुपये का इनाम

राजस्थान के ये 2 गैंगस्टर अब NIA की हिट लिस्ट में, दोनों पर घोषित हुआ 5-5 लाख रुपये का इनाम

follow google news

Gangster Rohit Godara News: राजस्थान के मोस्ट वांटेड रोहित गोदारा (Rohit Godara) और गैंगस्टर वीरेंद्र चारण (Virendra Charan) अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिट लिस्ट में आ गए हैं. एनआईए ने दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा है. दोनों को पकड़ने के लिए सभी जांच एजेंसियां एकजुट होकर काम कर रही हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक जांच एजेंसी दोनों का पता नहीं लगा पाई है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और रावजू ठेहठ हत्याकांड में रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया था. इसके बाद से दोनों गैंगस्टर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. अब एनआईए भी उनकी गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में आ गया है.

मूसेवाला हत्याकांड के बाद विदेश भाग गया था गोदारा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद रोहित गोदारा ने रोहित पवन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और विदेश भाग गया. उसके बाद गोदारा की लोकेशन आज तक किसी को भी नहीं मिली. हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले उसके गल्फ में होने की जानकारी इंटरपोल को मिली थी. इसके बाद वहां पर टीमें भी भेजी गई लेकिन वहां रोहित नहीं मिला.

गोदारा के कहने पर चारण ने करवाई थी गोगामेड़ी की हत्या

वीरेंद्र चारण गैंगस्टर रोहित गोदारा का सबसे विश्वस्त आदमी है. गोदारा के कहने पर ही उसने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाई थी. चारण पर राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. बताया जा रहा है कि वह इन दिनों दुबई में छिपकर बैठा है.

    follow google newsfollow whatsapp